IIT ISM : सुर्ख़ वाला, सोज़ वाला, फ़ैज़ वाला लव पर झूमे टेक्नोक्रेट्स
चक दे इंडिया फेम सलीम-सुलेमान ने आइआइटी आइएसएम में बांधा शमा, तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट सृजन 25 संपन्न, राज प्रिया बनीं कैंपस प्रिंसेस, निकिता फर्स्ट रनरअप और तुलसी वर्मा सेकेंड रनरअप
आइआइटी आइएसएम का तीन दिवसीय कल्चरल फेस्ट सृजन 25 रविवार सलीम-सुलेमान के शानदार परफॉर्मेंस के साथ संपन्न हो गया. सलीम-सुलेमान के गानों पर छात्रों और प्रतिभागियों ने देर रात तक जमकर डांस किया. चक दे इंडिया…, इश्क वाला लव…जैसे गानों की धुन पर करीब सात हजार टेक्नोक्रेट्स झूमते रहे. सृजन 25 का समापन सलीम-सुलेमान की धुनों पर हुई रंगारंग विदाई के साथ हुआ. छात्रों ने नाचते गाते हुए सृजन 2025 को अलविदा कहा.
कैंपस प्रिंसेस का रिजल्ट रहा खास आकर्षण :
छात्रों को सबसे अधिक कैंपस प्रिंसेस के नतीजों का इंतजार था. इस प्रतियोगिता में राज प्रिया ने कैंपस प्रिंसेस का खिताब जीता, जबकि निकिता फर्स्ट रनरअप और तुलसी वर्मा सेकेंड रनरअप रहीं. प्रतियोगिता का मूल्यांकन निधि जायसवाल और सोनू कुमार ने किया. रविवार को सृजन के छह इवेंट्स आयोजित किये गये. इनमें डूडल डैश, मैनिपुलेशन वार, आरोह, महफिल और फ्लेवर ऑफ ग्लोब जैसे रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किये गये. तीन दिनों तक चले इस महोत्सव में 25 से अधिक इवेंट्स आयोजित किये गये. इनमें अधिकतर इवेंट्स में आइआइटी आइएसएम की टीम का दबदबा रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है