26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली छात्रों के नये आइडियाज को पुरस्कृत करेगा आइआइटी आइएसएम

झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

स्कूली छात्रों के बीच नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए आइआइटी आइएसएम की ओर से 2021 से लगातार हर वर्ष इनोवेशन पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इस बार झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज प्रतियोगिता दो कैटेगरी में रखी गयी है. इसका मुख्य उद्देश्य स्कूली छात्रों के बीच नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देना है. यह जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर प्रोफेसर जेके पटनायक ने दी. उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता सतत विकास लक्ष्य (सातवीं से 10 कक्षा के जूनियर छात्रों के लिए) और साइबर फिजिकल सिस्टम (11वीं और 12वीं कक्षा के सीनियर छात्रों के लिए) की थीम पर आयोजित होगी. इसके लिए पंजीकरण प्रक्रिया 10 मई को समाप्त होगी. प्रतियोगिता के लिए विचार प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 15 मई है.

26 मई को होगी विजेताओं की घोषणा :

प्रोफेसर पटनायक ने कहा कि चुनौती के लिए शॉर्टलिस्ट की गई टीमों के परिणाम 20 मई को घोषित किए जाएंगे. चयनित विचारों पर आधारित प्रस्तुति 25 मई को होगी. प्रोफेसर धीरज कुमार ने कहा कि विजेताओं की घोषणा 26 मई को होगी, जबकि कार्यशील प्रोटोटाइप की प्रस्तुति 22 जुलाई को होगी. प्रोफेसर (डीन) आलोक कुमार दास ने कहा कि प्रोटोटाइप प्रेजेंटेशन राउंड के परिणाम 24 जुलाई को घोषित किए जाएंगे, प्रोटोटाइप डेवलपमेंट राउंड के लिए चयनित टीमों के लिए विशेषज्ञों द्वारा साइट पर मार्गदर्शन 5-9 अगस्त तक निर्धारित अंतिम दौर के दौरान आयोजित किये जायेंगे. ग्रैंड फिनाले 10 अगस्त को निर्धारित है. प्रोफेसर (फैकल्टी इंचार्ज) अजीत कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों की आलोचनात्मक सोच, समस्या समाधान और विश्लेषणात्मक कौशल को विकसित करने में मदद करते हैं. झारखंड के किसी भी स्कूल के छात्र अधिकतम तीन सदस्यों की टीम में इस कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं. मौके पर निदेशक और प्रोफेसर धीरज कुमार, उप निदेशक समेत अन्य की उपस्थिति में प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया की शुरुआत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें