24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम ने एफआइपीआइ हैकाथॉन में जीता प्रथम पुरस्कार

Dhanbad News : केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली में किया सम्मानित

Dhanbad News : आइआइटी आइएसएम के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक बार फिर अपनी मेधा का लोहा मनवाया है. संस्थान के छात्रों की टीम ने फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (एफआइपीआइ) द्वारा आयोजित पैन-इंडिया आइआइटी हैकाथॉन में प्रथम स्थान हासिल किया है. यह हैकाथॉन इंडिया एनर्जी वीक 2025 के तहत आयोजित किया गया था. शुक्रवार को दिल्ली में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समापन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री, हरदीप सिंह पुरी और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव, पंकज जैन ने विजेता टीम को सम्मानित किया.

कार्बन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन कम करने का दिया समाधान :

पुरस्कार विजेता आइआइटी आइएसएम की टीम में सायंतिका थांडर (एमटेक, केमिकल), रिया जायसवाल (एमटेक, केमिकल), मोहम्मद फहीम (बीटेक, केमिकल) और मोहम्मद मुदस्सिर अशरफ (बीटेक, केमिकल) शामिल हैं. इस टीम ने कॉर्बन डाइऑक्साइड अवशोषण और रूपांतरण के लिए नाइट्रोजन-डोप्ड मल्टी-लेयर ग्राफीन नैनोपाउडर के किफायती उत्पादन की एक पेटेंट प्रक्रिया विकसित की है. टीम के फैकल्टी मेंटर, रसायन अभियांत्रिकी विभाग, आइआइटी (आइएसएम) धनबाद के प्रो. एजाज अहमद के मार्गदर्शन में किये गये इस शोध ने पर्यावरणीय समस्याओं, विशेष रूप से कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को कम करने के लिए एक स्थायी समाधान प्रस्तुत किया है.

इस हैकाथॉन में दो मुख्य विषय थे. इसमें आइआइटी आइएसएम की टीम ने कार्बन कैप्चर, उपयोग और भंडारण (सीसीयूएस) तथा कम लागत वाली नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों, भंडारण प्रणालियों और एकीकरण के विकास पर यह प्रोजेक्ट तैयार किया था. इस टॉपिक पर आइआइटी बॉम्बे, आइआइटी दिल्ली, आइआइटी गुवाहाटी, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी मद्रास और आइआइटी रुड़की जैसी प्रतिष्ठित संस्थानों की टीमों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें