Dhanbad News: वर्ष 2027 तक चलेगा आइआइटी आइएसएम का शताब्दी वर्ष समारोह
आइआइटी आइएसएम का शताब्दी वर्ष समारोह का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. स्थापना दिवस समारोह के तहत कुल 100 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वर्ष 2027 के बंसत के आयोजन तक समारोह होंगे.
धनबाद.
आइआइटी आइएसएम का शताब्दी वर्ष समारोह का कैलेंडर जारी कर दिया गया है. इस कैलेंडर को 99वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने जारी किया. स्थापना दिवस समारोह के तहत कुल 100 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जो 99वें स्थापना दिवस समारोह के साथ शुरू हो गये हैं. शताब्दी वर्ष समारोह के तहत फरवरी 2025, फरवरी 2026 और फरवरी 2027 का बसंत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसी समारोह के तहत ही नौ दिसंबर 2026 को संस्थान के 101वें स्थापना दिवस के अवसर पर 2500 सीटों के शताब्दी सभागार का उद्घाटन किया जायेगा. इस दौरान कई अन्य कार्यक्रम जैसे सेमीनार, टॉक शो, पॉडकास्ट, फिल्म महोत्सव, फोटो ग्राफी शो जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे.राज्यपाल को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
99वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार थे. राज्यपाल का काफिला रांची से सीधे आइआइटी आइएसएम पहुंचा. उनके यहां पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी के साथ आइआइटी आइएसएम के बीओजी के चेयरमैन प्रो. प्रेम व्रत, निदेशक प्रो सुकुमार मिश्रा, उप निदेशक प्रो धीरज कुमार, बीबीएमकेयू के कुलपति प्रो रामकुमार सिंह आदि ने उनकी आगवानी की. राज्यपाल को सबसे पहले धनबाद पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद राज्यपाल आइआइटी आइएसएम के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है