नौ सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा आइआइटी आइएसएम का ओपनिंग रैंक

जोसा द्वारा फाइनल राउंड काउंसेलिंग का कटऑफ जारी, पांचवें और अंतिम राउंड में कंप्यूटर साइंस का ओपनिंग रैंक रह 2167

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 1:26 AM

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से देश भर में 23 आइआइटी के अंतिम राउंड की काउंसेलिंग के लिए कटऑफ रैंक जारी कर दिया गया है. पिछले नौ वर्षों में आइआइटी आइएसएम अपने ओपनिंग रैंक को लेकर सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है. अंतिम राउंड के लिए जारी कटऑफ के अनुसार आइआइटी आइएसएम का ओपनिंग रैंक 2167 है. यह रैंक कंप्यूटर साइंस विभाग को मिला है. चौथे राउंड की काउंसेलिंग तक संस्थान का ओपनिंग रैंक 1817 था. लेकिन इस रैंक के छात्र के दूसरे संस्थान में फ्लोट कर जाने की वजह से अब ओपनिंग रैंक 2167 हो गया है. वहीं इस वर्ष क्लोजिंग रैंक माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में 25824 रैंक है.

आइआइटी का दर्जा मिलने से पहले थी बेहतर स्थिति :

आइआइटी आइएसएम को 2016 में आइआइटी का दर्जा मिला था. हालांकि संस्थान में 1997 से ही आइआइटी जेइइ के माध्यम लिया जा रहा है. वर्ष 2016 में बीटेक प्रोग्राम में नामांकन प्रक्रिया तक संस्थान को आइआइटी का दर्जा नहीं मिला था. उस वर्ष संस्थान का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में रहा था. तब ओपनिंग रैंक 1655 था. 2016 में संस्थान का क्लोजिंग रैंक 10 हजार से कम था. 2017 में नामांकन के समय संस्थान को आइआइटी का दर्जा मिल गया था. तब पहली बार संस्थान का क्लोजिंग रैंक 10 हजार के पार पहुंच गया था. 2019 में संस्थान को क्लोजिंग रैंक पहली बार 20 हजार के पार पहुंचा था. हालांकि संस्थान को सबसे बेहतर ओपनिंग रैंक 2021 में कंप्यूटर साइंस मिला था. 2021 में कंप्यूटर साइंस का ओपनिंग रैंक 907 था. संस्थान का यह सबसे बेहतर ओपनिंग रैंक था.

ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक :

संस्थान को हर वर्ष कंप्यूटर साइंस में ओपनिंग रैंक मिला है. 2017 में संस्थान का ओपनिंग रैंक 1350 था, जबकि क्लोजिंग रैंक अप्लाइड जियोलॉजी विभाग में 10565 था. 2018 में ओपनिंग रैंक 1595 था. जबकि क्लोजिंग रैंक माइनिंग मशीनरी विभाग में 16035 था. 2019 में ओपनिंग रैंक 1619 था. जबकि क्लोजिंग रैंक माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में 21528 था. वर्ष 2020 में ओपनिंग रैंक 1296 था. क्लोजिंग रैंक माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में 21100 था. 2021 में ओपनिंग रैंक 907 था. क्लोजिंग रैंक माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग में 26162 था. 2022 में ओपनिंग रैंक 1389 था. जबकि क्लोजिंग रैंक अप्लाइड जियोलॉजी विभाग में 23479 था. वहीं 2023 में ओपनिंग रैंक 1853 था. वहीं क्लोजिंग रैंक माइनिंग मशीनरी में 24166 था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version