अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर व दो बाइक जब्त, दो भेजे गये जेल
कोयला लदी बाइक जब्त, तीन गिरफ्तार
अवैध कोयला चोरी की सूचना पर निरसा पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर बुधवार को कोयला लदी दो बाइक, एक ट्रैक्टर जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सदलबल कर रहे थे. टीम में पुलिस बल के साथ सीआईएसएफ जवान भी मौजूद थे. इस बाबत भालुकसुंधा निवासी विजय यादव एवं रवींद्र महतो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. छापेमारी के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. इस बाबत निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि ग्रामीण क्षेत्र का लाभ उठाकर कुछ लोग कोयला तस्करी कर रहे हैं. मुगमा मोड़ जीटी रोड पर छापेमारी कर लगभग साढ़े तीन टन कोयला लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया, जबकि बेनागड़िया मोड़ के समीप कोयला लदी दो बाइक को जब्त करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर एवं बाइक मालिक के साथ-साथ गिरफ्तार दोनोें को जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है