DHANBAD NEWS : कसियाटांड़ से अवैध कोयला जब्त कर ले गयी पुलिस

प्रभात खबर की खबर का असर, बरवाअड्डा थाना प्रभारी बोले दर्ज होगा अवैध कोयला चोरी करने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 1:08 AM

कसियाटांड़ में चल रहे अवैध कोयला डिपो की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद शनिवार को बरवाअड्डा पुलिस ने वहां छापेमारी की. इस दौरान वहां से करीब 40 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. खबर छपने और पुलिस की कार्रवाई की सूचना पर वहां से अवैध कारोबारी भाग निकले थे. पुलिस जब्त कोयला हाइवा पर लोड कर ले गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ अवैध कोयला चोरी का मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें

खनन टास्क फोर्स ने सरायढेला से जब्त किया तीन बालू वाहन, प्राथमिकी दर्ज

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार सुबह सरायढेला थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए तीन टाटा 407 जब्त किया है. जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 04:30 बजे खान निरीक्षक विजय करमाली, सुमित प्रसाद ने सशस्त्र पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से सरायढेला थाना क्षेत्र में खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया. जांच के क्रम में सरायढेला थाना अंतर्गत पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज के गेट के पास तीन टाटा 407 जेएच 10 बीपी 0487, जेएच 10 एटी 5872 एवं जेएच 10 बीइ 4920 की जांच की गयी. तीनों वाहनों पर बालू लदा हुआ था. जांच पड़ताल में पाया गया कि तीनों बिना परिवहन चालान के बालू का परिवहन कर रहे थे. तीनों वाहनों को पकड़कर सरायढेला थाना के हवाले कर दिया गया. सभी के संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. सभी वाहनों के चालक फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version