भौंरा और बस्ताकोला में अवैध कोयला लदे तीन वाहन जब्त
अवैध कोयला भारी मात्रा में जब्त
झरिया/जोड़ापोखर/बस्ताकोला. पुलिस और सीआइएसएफ ने भौंरा और बस्ताकोला में अवैध कोयला लदे तीन वाहनों को जब्त किया, जबकि 300 बोरों में भरा व जमीन पर पड़ा भारी मात्रा में कोयला बरामद किया. बीसीसीएल पूर्वी झरिया क्षेत्र की सीआइएसएफ व सुदामडीह पुलिस ने सोमवार की अलसुबह भौंरा बाई क्वार्टर कोक प्लांट पावर हाउस पुराना रेलवे केबिन के पास छापेमारी कर 35 टन अवैध कोयला लदे ट्रक जेएच 09क्यू 5705 को पकड़ा. उक्त स्थल से 300 बोरों में भरे व जमीन पर खुले में पड़े भारी मात्रा में कोयला जब्त किया. चालक व खलासी भागने में सफल रहे. सीआइएसएफ की क्यूआरटी व आइएनटी विभाग ने जब्त कोयला भौंरा फोर ए पैच कोल डंप में भेज दिया है. छापेमारी का नेतृत्व सीआइएसएफ के इंस्पेक्टर बीके शर्मा व सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने किया. सूरज कुमार रजक ने बताया कि ट्रक मालिक व चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. दूसरी कार्रवाई में रविवार की शाम बोर्रागढ़ पुलिस ने रेलवे साइडिंग से कुछ दूरी पर कोयला लदे हाइवा जेएच 10सीएल 0384 व जेएच 10सीके 6216 को पकड़ा. चालक फरार हो गये. दूसरे चालक से वाहनों के बारे में पूछा गया, तो वह स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया. वाहनों को छुड़ाने के लिए सोमवार की सुबह से ही ओपी के समीप पैरवीकारों का जमावड़ा देखा गया. बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी ने कहा कि डीएमओ को जांच के लिए लिखा गया है. वहीं राजापुर परियोजना पदाधिकारी का कहना था कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.