मैथन, बाघमारा व लोदना में अवैध विदेशी शराब जब्त, तीन गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग व पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 2:04 AM

मैथन.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग व पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाया. उत्पाद विभाग व मैथन पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की सुबह मैथन चार नंबर एरिया में रहने वाले विशु मोदक के घर में छापेमारी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है. पुलिस ने विशु मोदक को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर धनबाद जेल भेज दिया. बताया जाता है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उपायुक्त के निर्देश अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल से शराब लाकर मैथन में बेची जा रही है. टीम ने विशु मोदक के घर से 4.440 लीटर विदेशी शराब व 11.70 लीटर बियर बरामद की. छापेमारी में मैथन प्रभारी आकृष्ट अमन, अवर उत्पाद निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, श्वेता कुमारी, जय हेंब्रम आदि शामिल थे.

बाघमारा में होटल से 46 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त, संचालक गिरफ्तार

बाघमारा.

बाघमारा पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरा सायरबांध स्थित जगदीश होटल में शनिवार को छापेमारी कर 45 बोतल अवैध शराब जब्त की है. थाना प्रभारी सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त होटल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बेची व पिलायी जा रही है. इसके बाद टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जिसमें होटल से 46 बोतल अवैध अंग्रेजी जब्त की गयी. पुलिस ने होटल संचालक बंटी साव को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेज दिया. थानेदार ने बताया कि किसी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब नहीं बेचने दी जायेगी. छापेमारी में अनि सुमन कुमार पांडेय सहित पुलिस बल शामिल थे.

लोदना के होटल में छापा, शराब जब्त, एक हिरासत में

लोदना.

एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम ने शनिवार की रात गुप्त सूचना पर लोदना ओपी क्षेत्र के लोदना बाजार स्थित एक होटल में छापेमारी कर कई ब्रांड के विदेशी शराब व बियर जब्त की है. पुलिस ने होटल से एक युवक को हिरासत में ले लिया है. जब्त शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपये बतायी जाती है. एसओजी ने छापेमारी के बाद लोदना ओपी पुलिस इसकी सूचना दी. इसके बाद लोदना पुलिस जब्त शराब व युवक को ओपी ले गयी. छापेमारी से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है. होटल में शराब पी रहे लोग इधर-उधर भागने लगे. एसओजी टीम पहले एक मुर्गा दुकान पहुंची. पांच किलो मुर्गा लेने के लिए रेट पर बात की. इसके बाद होटल में छापेमारी की. लोदना ओपी प्रभारी रजनीकांत ने बताया कि होटल में छापेमारी की गयी है. छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version