पंचेत में डीवीसी क्वार्टर से छह लाख की अवैध शराब जब्त

On the instructions of SSP, Panchet police, on secret information, raided DDC quarter (number 03) located at Gol Ghar in Panchet OP area on Tuesday evening at around 5.30 pm and seized a huge quantity (100 boxes) of illicit liquor. This includes Budweiser beer 4025 pieces (all 500 ml) and 1056 pieces bottles.

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 7:33 PM

पश्चिम बंगाल से शराब लाकर झारखंड क्षेत्र में खपाते थे धंधेबाजदो के खिलाफ मामला दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी

प्रतिनिधि, मैथन/पंचेत

एसएसपी के निर्देश पंचेत पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पंचेत ओपी क्षेत्र के गोल घर स्थित डीडीसी क्वार्टर (नंबर 03) में छापेमारी कर भारी मात्रा में (100 पेटी) अवैध शराब जब्त की है. इसमें बडवाइजर बियर 4025 पीस (सभी 500 एमएल) तथा 1056 पीस बोतल शामिल है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत पांच से छह लाख रुपये है. इस संबंध में अवैध शराब के धंधेबाज विनोद सिंह व आयुुष कुमार के खिलाफ पंचेत ओपी (चिरकुंडा थाना) में थाना कांड संख्या 102/24, भादवि की धारा 272, 273, 290 व 34 तथा धारा 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में चिरकुंडा इंस्पेक्टर फागु होरो अंचल निरीक्षक, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, रितेश मिश्रा, नवल डांग, आरक्षी उमाकांत आदि शामिल थे.

एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई : एसडीपीओ

निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने कार्यालय में बुधवार को प्रेस वार्ता में कहा कि एसएसपी के निर्देश पर गुप्त सूचना पर टीम गठित कर छापेमारी की गयी. धंधेबाज बंगाल से शराब लाकर पंचेत स्थित डीवीसी क्वार्टर से आसपास के इलाकों में सप्लाी करते थे. दंडाधिकारी आशीष राणा की उपस्थिति में छापेमारी की गयी. इस संबंध में पंचेत ओपी में अवैध शराब कारोबारी बिनोद सिंह व आयुष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version