29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में फिर पकड़ाया अवैध लॉटरी टिकट का छापाखाना, टिकट, प्रिंटर बरामद

निरसा में लगातार छापेमारी, फिर पकड़ाया अवैध लॉटरी

हीड़बांध गांव का मामला, देर रात एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई, गिरोह के सदस्य हुए फरारएसएसपी के आदेश पर निरसा एसडीपीओ रजत मानिक बाखला एवं थाना प्रभारी मंजीत कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार की देर रात निरसा थाना क्षेत्र के हीड़बांध में अवैध लॉटरी टिकट की छापाखाना का पुलिस ने खुलासा किया है. वहां से पुलिस को लाखों रुपया का विभिन्न राज्यों के नाम पर छपा अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुआ है. बंद स्कूल के समीप के एक मकान में इसकी छपाई होती थी. पुलिस ने चार से पांच लाख रुपया का अवैध टिकट, प्रिंटर, मशीन व विभिन्न राज्यों से छपी हुई लॉटरी की छाया प्रति बरामद हुई है. पुलिस के पहुंचते ही संगठित गिरोह के सदस्य भाग गये. सभी लोग अवैध लॉटरी कारोबार से जुड़े निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के चिरकुंडा, मैथन, निरसा क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस वहां छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हीड़बाध के समीप एक बंद स्कूल में अवैध लॉटरी टिकट की छपाई की जा रही है. उस लॉटरी टिकट को धनबाद, आसनसोल सहित अन्य क्षेत्रों में संगठित गिरोह के सदस्य द्वारा बेचा जाता है. वरीय पुलिस अधिकारी को इसकी गुप्त सूचना मिली तो उन्होंने टीम का गठन किया. टीम ने रात को छपाई खाना का भंडाफोड़ किया. मात्र दो दिन पहले भी कालूबथान ओपी क्षेत्र में अवैध लॉटरी टिकट की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया था.

इधर, अंडा दुकान से अवैध लॉटरी टिकट व मोबाइल जब्त, एक गिरफ्तार

चिरकुंडा पुलिस ने थाना क्षेत्र के जुनकुदर फाटक स्थित अशरफ अली अंसारी की अंडा दुकान में गुरुवार को छापेमारी कर 231 पीस अवैध लॉटरी टिकट, मोबाइल व 700 रुपये जब्त किया है. पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी मैथन स्थित कार्यालय में निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने बताया कि जुनकुदर फाटक में अवैध लॉटरी टिकट बेचे जाने की सूचना पर एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. छापेमारी अंडा दुकान में छिपा कर रखा गया प्रतिबंधित नागालैंड का 231 पीस लॉटरी टिक, एक एंड्रायड मोबाइल व सात सौ रुपये जब्त किया गया. दुकानदार अशरफ अली अंसारी के खिलाफ चिरकुंडा थाना में बीएनएस 319 (2), 318 (4) एवं लॉटरी विनियमन अधिनियम 1998 की धारा 7(3) के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. छापेमारी में चिरकुंडा थानेदार सुनील कुमार सिंह, एसआइ लालजीत उरांव, निरंजन कुमार सिंह, एएसआइ बीरेंद्र बाड़ा, सुरेश सिंह, आरक्षी अरुण कुमार मेहता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें