टुंडी में उत्पाद विभाग ने किया अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़
आठ लाख से ज्यादा की सामग्री बरामद, नकली शराब, पंचिंग मशीन व अन्य सामान जब्त
वरीय संवाददाता, धनबाद,
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है. गुरुवार को टुंडी थाना क्षेत्र के पटकोल गांव में छापेमारी कर अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया. यहां से नकली शराब और शराब बनाने के मशीन के अलावा कई सामान बरामद किया गया. घटनास्थल से आरोपी भागने में सफल रहे. मामले में उत्पाद विभाग टुंडी के संग्रामडीह निवासी कमेश्वर मंडल व गिरिडीह के राजेश वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहा है. छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक जीतेंद्र कुमार, कुलदीप कुमार, अमित कुमार गुप्ता, जॉय हेंब्रम, श्वेता कुमारी व अन्य जवान मौजूद थे.जंगल के नजदीक चल रही थी मिनी शराब फैक्ट्री :
सहायक उत्पाद आयुक्त संजय कुमार मेहता को मिनी शराब फैक्ट्री चलाने की जानकारी मिली. उसके बाद एक टीम बनायी गयी. विभाग के सब इंस्पेक्टर के साथ एक दंडाधिकारी को भेजा गया. टीम मौके पर पहुंची, तो उत्पाद विभाग का वाहन देखकर सभी आरोपी जंगल की ओर भाग निकले. टीम ने जांच की, तो पता चला कि घर का मालिक सूखो मूर्मू है और वह भी घर पर नहीं है. जिस स्थान पर छापामारी की गयी है. उसके बाद से जंगल शुरू हो जाता है. पांच से छह किलो मीटर आगे बढ़ने के बाद गिरिडीह जिला का सीमा शुरू हो जाता है. इस वजह से आरोपी यहां पर अवैध शराब बनाकर गिरिडीह, धनबाद के अलावा बिहार में खपाते थे. चुनाव में भी ज्यादा मात्रा में शराब बना कर खपाने की तैयारी थी. ऐसे में छापामारी के बाद पूरे मामले का उद्भेदन हो गया.ये हुआ बरामद :
मिनी शराब फैक्ट्री से 450 लीटर अवैध विदेशी शराब, 280 लीटर रंगीन शराब व 10 लीटर कैरेमल बरामद किया गया. इसकी कीमत लगभग 335800 रुपये है. जांच के दौरान घटनास्थल से अवैध शराब बनाने वाली एक पंचिंग मशीन, 500 पत्ता लेवल, 50 पेटी खाली बोतल, खाली ड्रम, खाली पर्किन 50 पीस बरामद किया गया. इसकी कीमत पांच लाख रुपये है. कुल मिलाकर 835800 रुपये का सामान बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है