Dhanbad News : गलफरबाड़ी में बंद फैक्ट्री परिसर में सुरंग बना कर अवैध खनन, 500 टन कोयला जब्त, आधे से अधिक लूट ले गये लोग

Dhanbad News : गलफरबाड़ी में बंद फैक्ट्री परिसर में सुरंग बना कर अवैध खनन, 500 टन कोयला जब्त, आधे से अधिक लूट ले गये लोग

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 1:12 AM

Dhanbad News : इसीएल शीतलपुर व मुगमा सीआइएसएफ की टीम ने गुरुवार की देर रात गलफरबाड़ी स्थित वर्षों से बंद वर्ण स्टैंडर्ड की जमीन पर किये जा किये जा अवैध खनन स्थल पर छापेमारी कर लगभग पांच सौ टन अवैध खनन किया गया कोयला जब्त किया है. सूचना पाकर इसीएल सुरक्षा टीम पहुंची. लेकिन आसपास के लोगों ने आधा से अधिक कोयला लुूट लिया. इस तरह से टीम वहां से मात्र एक सौ दो टन ही कोयला जब्त कर पायी. जब्त कोयला को राजपुरा कोलियरी प्रबंधक को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि कंपनी की समीन पर सुरंग बनाकर कोयले का अवैध खनन कराया जाता है. सूचना मिलते ही इसीएल शीतलपुर की सीआइएसएफ टीम ने रात्रि में छापेमारी की. टीम को देखते ही अवैध खनन करने वाले भाग गये. सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अवैध खनन स्थल से एक सौ दो टन अवैध कोयला जब्त किया गया है. सभी मुहानों की भराई करायी जायेगी. इस बाबत कापासारा कोलियरी प्रबंधक ने पांच दिन पूर्व भी छापेमारी कर भारी मात्रा में कोयला जब्त किया गया था. भराई भी करायी गयी थी, लेकिन वहां से पुन: अवैध खनन चालू कर दिया गया है. इस संबंध में गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी दीपक कुमार दास ने कहा कि छापेमारी की सूचना नहीं है और न ही इसीएल प्रबंधन से शिकायत मिली है.

रेलवे ने फिर की मुनादी, ठंड में बेघर होने के भय से दहशत

आसनसोल रेल मंडल के कुमारधुबी स्टेशन के पश्चिम की ओर अतिक्रमण हटाने को लेकर लगातार दूसरे दिन रेल अधिकारी व कर्मी मापी करते दिखे. रेलकर्मियों ने मैथन मोड़ के समीप 51 मीटर और सिलिका कालीमंडा के समीप 35 मीटर पर जगह चिन्हित की. इधर, इससे लोगों का मानना है कि ठंड के मौसम तक मोहलत मिल जाती, तो अच्छा रहता. जानकारी के अनुसार जिनका घर अतिक्रमण क्षेत्र से हटाना है, वैसे 37 लोगों की सूची स्थानीय कुमारधुबी ओपी को भी रेल अधिकारी ने उपलब्ध करा दी है. पुलिस ने भी अपने स्तर से वैसे लोगों को 12 जनवरी तक हट जाने का आग्रह किया जा रहा है. मैथन मोड़ में प्रभावित होने वाले लोगों का कहना है कि उनलोगों के लिए पुनर्वास की कोई व्यवस्था सरकारी स्तर पर नहीं किये जाने से उनलोगों के समक्ष खुले आसमान के नीचे रहने के अलावा कोई उपाय नहीं है.

जनप्रतिनिधियों के प्रति भी लोगों का आक्रोश दिखा. इधर, रेल प्रबंधन ने शुक्रवार को भी मुनादी कर 13 जनवरी तक जगह खाली करने की हिदायत दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version