16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: धनबाद में अवैध खनन के दौरान फिर धंसी चाल, एक की मौत, तीन घायल

धनबाद के निरसा में अवैध खनन रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है, कल भी राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जिसमें 3 लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रही है

धनबाद: निरसा क्षेत्र में लगातार जानें जाने के बाद भी अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार की सुबह इसीएल की राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य मलबे में दबने से घायल हो गये. करीब 40 वर्षीय मृतक सांगामहल गांव का रहने वाला था. वहीं तीनों घायल डांगापाड़ा क्षेत्र के रहने वाले बताये जाते हैं. घायलों का गुप्त रूप से बंगाल के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है.

कैसे घटी घटना :

राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग में रविवार तड़के चार बजे 300-400 लोग अवैध खनन कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर से मलबा ढहने से चार लोग दब गये. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि तीन घायल हो गये. घटना के बाद कोयला तस्करों ने शव को ले जाकर सांगामहल क्षेत्र के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया.

ग्रामीण मुंह खोलने को तैयार नहीं :

घटना की सूचना पाकर कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे. कुछ मीडियाकर्मी भी पहुंचे थे. ग्रामीणों से मृतक और घायलों का नाम पूछे जाने पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए. एक-दो ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद लोग दहशत में हैं. अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा चेताया गया कि मीडियाकर्मियों को मृतक व घायलों का नाम बताया तो कार्रवाई हो सकती है.

खुदिया फाटक व नीलकोठी के भट्ठों में खपता है अवैध कोयला : राजा कोलियरी आउटसोर्सिंग से अवैध खनन कर भारी मात्रा में कोयला स्कूटर, मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर के माध्यम से क्षेत्र के चिह्नित भट्ठों में खपाया जाता है. अवैध कोयला को खुदिया फाटक स्थित एक फैक्ट्री एवं नीलकुठी मोड़ स्थित फैक्ट्री में पहुंचाया जाता है.

अब तक 30-35 लोगों की जा चुकी है जान

निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन में अब तक 30-35 लोगों की जान जा चुकी है. इसके बावजूद अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

10 अक्तूबर 21 : मुगमा में अवैध खनन में महिला घायल.

28 नवंबर 21 : कापासारा में अवैध खनन में एक की मौत.

06 जनवरी 22 : पंचेत में अवैध खनन में युवक की गयी जान.

01 फरवरी 22 : गोपीनाथपुर में अवैध खनन में 10 लोगों की मौत. उसी दिन का कापासारा में तीन महिला तथा दहीबाड़ी सी पैच में तीन महिलाओं की मौत हुई.

03 मार्च 22 : कापासारा में अवैध खनन में चाल धंसने से दो लोगों की मौत, एक घायल.

21 मार्च 22 : मुगमा में अवैध खनन के दौरान युवक की गयी जान.

29 मार्च 22 : कोयला लेकर खदान के ऊपर चढ़ने के दौरान युवक की मौत.

21 अप्रैल 22 : पंचेत के डुमरीजोड़ में अवैध उत्खनन में ग्रामीण पथ धंसा. 50 से अधिक लोग घंटों फंसे रहे.

28 अप्रैल 22 : चापापुर में अवैध उत्खनन में तीन लोगों की मौत, एक घायल.

09 मई 22 : कापासारा में अवैध खनन के दौरान तीन लोगों की मौत, 3 घायल.

19 मई 22 : श्यामपुर में अवैध उत्खनन में तीन लोगों की गयी जान

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें