कोल इंडिया के 58736 आवासों पर अवैध कब्जा, इसीएल के 15498 आवासों पर बाहरी का कब्जा :

कंपनी की एक रिपोर्ट में हुआ आवासों पर कब्जा का खुलासा

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 1:49 AM

धनबाद. कोल इंडिया व अनुषंगी कोल कंपनियों के 58736 आवासों पर गैरकर्मियों यानी बाहरी लोगों का कब्जा है. जबकि 14575 आवासों पर रिटायर कोल कर्मचारियों ने कब्जा कर लिया है. यह खुलासा कंपनी की एक रिपोर्ट में हुआ है. कोल इंडिया से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक अवैध कब्जा कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल के आवासों पर है. इसमें 19591 आवासों पर ग़ैर कर्मी व 2618 आवासों पर रिटायर कोल कर्मियों का कब्जा है. वहीं बीसीसीएल के 8403 आवासों पर सिर्फ बाहरी लोगों का कब्जा है. रिपोर्ट में बीसीसीएल के आवासों पर कितने रिटायर कोल कर्मियों का कब्जा है, इसका जिक्र नहीं है. जबकि जानकार बताते हैं कि बीसीसीएल में रिटायर कर्मियों द्वारा कब्जा किए आवासों की तादाद अच्छी खासी है. इसीएल के करीब 15498 आवासों पर बाहरी व 1504 आवासों पर रिटायर कोल कर्मियों का कब्जा है. इसी तरह एमसीएल में बाहरी लोगों का 1384 व सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 287, एनसीएल में बाहरी का 160 व सेवानिवृत्त कर्मियों का 130, एसइसीएल में बाहरी का 9056 व सेवानिवृत्त कर्मियों का 4162, सीएमपीडीआई में बाहरी का 11 व एनइसी के 17 आवासों पर कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मियों का कब्जा है. कोल इंडिया मुख्यालय के एक भी आवास पर कब्जा नहीं : कोल इंडिया मुख्यालय कोलकाता की बात करे तो कंपनी के एक भी आवास पर किसी का कोई कब्जा नहीं है. कोल इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक कोल कंपनियों ने आधिकारिक रूप से अन्य को कुल 8349 आवास आवंटित किये हैं. बता दें कि लंबे समय से रिटायर्ड कोल कर्मियों को कोल कंपनियों से सरप्लस आवास लीज या किराए पर देने की मांग होती रहती है. इस आलोक में कोल इंडिया प्रबंधन ने एक समिति बनायी है. इसकी बैठक पिछले महीने हुई थी. इसमें प्रबंधन द्वारा पेश किये गये आंकड़ों पर यूनियनों द्वारा आपत्ति जताने के बाद प्रबंधन ने अगली मीटिंग में तथ्यात्मक आंकड़े प्रस्तुत करने की बात कही है. सूचना के मुताबिक सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आवास आवंटित को गठित कमेटी की दूसरी बैठक इसी माह होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version