Dhanbad News : जानिये कैसे हो गया एसएनएमएमसीएच के डॉक्टर्स क्वार्टर पर अवैध कब्जा

प्रबंधन नहीं कर रहा कार्रवाई, जीएनएम छात्रावास में रहने वाली छात्राएं असुरक्षित

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 12:46 AM

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) पीजी ब्लॉक के पास बने डॉक्टर्स क्वार्टर पर कई लोगों ने अवैध कब्जा जमा लिया है. मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सकाें के रहने के लिए स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से क्वार्टर का निर्माण कराया गया है. वर्तमान में इसमें चिकित्सकों के बजाय अवैध रूप से कब्जाधारियों ने अपना आशियाना बना लिया है. क्वार्टर खाली होने का फायदा उठाकर कई लोग ताला तोड़कर इसमें घुस चुके हैं. जबकि पीजी ब्लॉक परिसर में जीएनएम छात्रावास है. ऐसे में जीएनएम छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसा नहीं है कि चिकित्सकों के लिए बने क्वार्टरों पर अवैध कब्जा की जानकारी प्रबंधन को नहीं है, सब कुछ जानते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अवैध कब्जाधारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

चिकित्सकों के लिए बने है 100 से ज्यादा क्वार्टर :

पीजी ब्लॉक के समीप एसएनएमएमसीएच के चिकित्सकों के लिए 25 से ज्यादा ब्लॉक का निर्माण कराया गया है. एक ब्लॉक में चार क्वार्टर हैं. चिकित्सकों के लिए लगभग 100 से ज्यादा क्वार्टर उपलब्ध हैं. लंबे समय से चिकित्सकों का क्वार्टर खाली होने के कारण बाहरी लोग इसपर अवैध रूप से कब्जा जमाते जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के कुछ लोगों की सहायता से बाहरी लोगों ने इन क्वार्टरों पर अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version