मीटर लगाने के एवज में कई उपभोक्ता से अवैध वसूली

नई दिल्ली कॉलोनी में लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 1:20 AM

शिकायत मिलने पर जांच के लिए पहुंचे जेबीवीएनएल के अधिकारी, कर्मी से लोगों से लिए पैसे कराए वापसमीटर इंस्टॉल करने वाली एजेंसी के नाम पर पेटी कांट्रेक्टर के कर्मी ने लोगों से की अवैध वसूली

धनबाद.

नई दिल्ली कॉलोनी में लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में अवैध वसूली का मामला प्रकाश में आया है. कॉलोनी के लगभग आधा दर्जन लोगों के घरों में प्रीपेड मीटर लगाने के एवज में डेढ़ से दो हजार रुपये तक की वसूल की गयी है. इसकी सूचना मिलने पर शुक्रवार को जेबीवीएनएल के नया बाजार डिवीजन के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत कुमार धनसार थाना की पुलिस के साथ जांच के लिए नई दिल्ली कॉलोनी पहुंचे. यहां जेबीवीएनएल अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से पूछताछ की. पता चला कि कॉलोनी के कई लोगों के घरों में मीटर लगाने के एवज में मीटर इंस्टॉल करने वाली एजेंसी बेनटेक के नाम पर पैसे की वसूली की गई है. इस कंपनी ने मीटर इंस्टॉल करने का काम पेटी कांट्रेक्ट पर झरिया के ठेकेदार को दे रखा है. जांच में पता चला कि ठेकेदार के कर्मी ने मीटर लगाने के एवज में लोगों से अवैध वसूली की है. बाद में ठेकेदार के कर्मी को बुलाकर लोगों से अवैध रूप से ली गयी राशि वापस करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version