6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन के दक्षिणी छोर में वाहनों से हो रही अवैध वसूली

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अवैध वसूली का वीडियो

संवाददाता, धनबाद.

धनबाद स्टेशन अवैध वसूली का अड्डा बनता जा रहा है. लेकिन रेल प्रशासन ठेकेदारों पर मेहरबान बना हुआ है. सर्कुलेटिंग एरिया के थ्रू लेन में प्रवेश करने वाले वाहनों से पैसे की वसूली के बाद अब दक्षिणी छोर में आने वाले वाहनों से अवैध वसूली की जा रही है. यहां टेंडर भले ही पार्किंग का हुआ है लेकिन जो भी वाहन यात्रियों को स्टेशन लेकर आता है उनसे पार्किंग शुल्क वसूला जाता है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें ठेकेदार के लोग अवैध वसूली के लिए नियमों का हवाला कुछ इस कदर दे रहे हैं कि आपका भी दिमाग घूम जायेगा.

एक युवक ने बनाया लाइव वीडियो :

एक टोटाे पर सवार युवक ने इसका लाइव वीडियो भी बनाया है. टोटो में सवार युवक को स्टेशन के दक्षिणी छोर के सड़क पर उतार कर टोटो जैसे ही लौटने के लिए घूमा तो संवेदक ने उसे रुकवा लिया और पार्किंग शुल्क देने को कहा. युवक ने कहा कि पार्किंग करने पर शुल्क देना है, जब पार्क किये नहीं तो फिर पार्किंग शुल्क क्यों. वसूली कर रहे व्यक्ति ने सीधा कहा कि यह सवाल रेलवे से करो. उसने किसलिए टेंडर किया है. संवेदक के व्यक्ति ने लगे बोर्ड का हवाला दिया. उसमें भी पार्किंग शुल्क ही लिखा हुआ था. कहीं भी इंट्री शुल्क नहीं थी. युवक ने बोर्ड में इंट्री शुल्क नहीं लिखे होने की बात कही. लेकिन इसके बाद भी वह व्यक्ति कुछ भी सुनने को तैयार नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें