महुदा, खरखरी, मधुवन व बाघमारा में अवैध बालू की हो रही बिक्री, कार्रवाई का आदेश

अवैध बालू की हो रही है बिक्री

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:55 AM

विशेष शाखा, रांची ने जिले के उपायुक्त व वरीय आरक्षी अधीक्षक को पत्र लिख कर जिले में हो रहे बालू के अवैध कारोबार पर रोक लगाने को कहा है. इस पत्र को लेकर उपायुक्त के निर्देश पर सदर अनुमंडलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र भेज कार्रवाई करने को कहा है. सनद रहे कि विशेष शाखा के पत्र में कहा गया है कि महुदा थाना क्षेत्र स्थित दामोदर नदी के कुंजी बालू घाट व चरकीटांड़ में अवैध बंगला ईंट भट्टा का कारोबार किया जा रहा है. इसके अलावा कुंजी घाट से ही रामनाथ महतो व प्राण महतो द्वारा अवैध रूप से बालू का खनन करा कर ट्रैक्टर के माध्यम से महुदा, खरखरी, मधुवन व बाघमारा क्षेत्र में बेचा जा रहा है. इसके अलावा तेलमच्चो हीरक रोड के निकट जंगलों में अवैध बालू स्टॉक किये जाने की भी सूचना दी गयी है. एक अन्य पत्र में विशेष शाखा द्वारा कहा गया है कि चरकीटांड़ में अवैध बंगला ईंटभट्टा का कारोबार किया जा रहा है. कहा गया है कि यहां बिक्रम सिंह द्वारा अवैध रूप से बंगला ईंट भट्टा का संचालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version