28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर और एक हाइवा जब्त

उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने जगह-जगह की औचक जांच

वरीय संवाददाता, धनबाद,

उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी है. जिला खनन टास्क फोर्स ने शनिवार की रात 11 बजे से रविवार की सुबह 6 बजे तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में औचक जांच अभियान चलाया. इस दौरान सुदामडीह थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर जब्त किये गये. तीनों जब्त ट्रैक्टरों को अंचल अधिकारी झरिया ने सुदामडीह थाना के सुपुर्द कर दिया. वहीं बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मेमको मोड़ के पास डीएमओ मिहिर सलकर व खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने अवैध बालू का परिवहन करते एक हाइवा को जब्त किया. जब्त हाइवा बरवाअड्डा थाना के सुपुर्द किया गया है. खनन पदाधिकारी श्री सलकर ने बताया कि सुदामडीह थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे तीनों ट्रैक्टर व बरवाअड्डा थाना में अवैध बालू का परिवहन करते जब्त हाइवा पर प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. छापेमारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सलकर, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा इंद्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर, अंचल अधिकारी गोविंदपुर शशि भूषण सिंह, अंचल अधिकारी झरिया राम सुमन प्रसाद, अंचल अधिकारी टुंडी शैलेंद्र कुमार चौरसिया, अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी देवराज गुप्ता के अलावा संबंधित थाना क्षेत्र का पुलिस बल शामिल था.

यह भी पढ़ें

कोयला चोरी के खिलाफ पूरे जिला में चला अभियान

धनबाद.

धनबाद जिला में रविवार की अहले सुबह से लेकर पूर्वाह्न तक पूरे जिला में अवैध कोयला कारोबार रोकने के लिए विशेष अभियान एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर चलाया गया. इस दौरान केंदुआडीह थाना में तीन लोग, बैंकमोड़ में दो लोग, पुटकी के अलावा धनबाद, सरायढेला, गोविंदपुर, बलियापुर व अन्य स्थानों पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया और अवैध कोयला को जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें