– पूर्वी टुंडी में अवैध बालू लदे सात हाइवा जब्त 11 गिरफ्तार
पूबर्वी टुंडी में अवैध बालू लदे हाइवा जब्त
एसओजी के साथ रात में सादे लिबास में ग्रामीण एसपी ने बाइक से जाकर दी
दबिश
.पूर्वी टुंडी.
शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में गठित एसओजी ने पूर्वी टुंडी थाना से अवैध बालू लदे सात हाइवा जब्त किया और 11 लोगों को गिरफ्तार कर पूर्वी टुंडी पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार ग्रामीण एसपी दल-बल के साथ सादे लिबास में रात लगभग 12 बजे बाइक पर सवार होकर छापेमारी के लिए एसओजी के साथ रात में दबिश दी और गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर हलकट्टा गांव के पास नाटकीय अंदाज में अवैध बालू लेकर जा रहे हाइवा को पकड़ा. मौके से सभी हाइवा के चालक और चार खलासी भी पकड़े गये. मामले में रविवार को पूर्वी टुंडी अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता की शिकायत पर सभी वाहनों के मालिक समेत पकड़े गये सभी 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी मदन चौधरी ने बताया कि वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई की गयी है. सभी लोगों को जेल भेज दिया जायेगा. ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गये लोगों से पूछताछ में पता चला कि कुछ स्थानीय अपनी निजी जमीन पर बालू स्टॉक कर उसे अवैध तरीके से हाइवा में लाद कर बाहर भेजते हैं. कुछ लोगों के नाम सामने आये हैं, जिनके विरुद्ध आगे भी छापेमारी कर कार्रवाई की जायेगी.जब्त किये गये हाइवा और उसके मालिक :
जेएच 10 एस 6204 : आलोक रायजेएच 02 एसी 4257 : शुभम कुमारजेएच 10 सीके 1058 : मिनी मिश्रा
4. जेएच 10 एएफ 7824 : कुंदन गिरि5. जेएच 10 बीए 5938 : सुभाष विश्वकर्मा6. जेएच 13 सी 5331 : छोटेलाल महतो
7. जेएच 10 एबी 8748 : अमित मंडलगिरफ्तार चालक एवं खलासी : शहाबुद्दीन अंसारी, शाहिद अंसारी, दिलीप कुमार रवानी, सकिमुद्दीन अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, शहादत अंसारी, अभिजीत कर्मकार, आलम अंसारी, तुलसी राय, मुस्तकीम अंसारी व तुषार राय.