जिले में चल रहा कोयला और नशीले पदार्थों का अवैध कारोबार, रोक लगायें

विशेष शाखा ने धनबाद के उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर कहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 1:16 AM
an image

जिले में कोयले और नशे के अवैध कारोबार पर रांची की विशेष शाखा की नजर है. इसे लेकर जिले के उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसएसपी एचपी जनार्दन को भेजे गये अपने पत्र में विशेष शाखा के आरक्षी अधीक्षक ने इस पर रोक लगाने को कहा है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि जिले ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है, तो कोयले का अवैध उत्खनन फिर से तेज है. इस अवैध उत्खनन के कारण गोमो-खड़कपुर रेल मार्ग और धनबाद-बोकारो सड़क मार्ग पर कभी भी गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है. पत्र में कहा गया है कि महुदा थाना क्षेत्र के मोचरायडीह में बंद मुहाना खोल कर कोयले की अवैध तस्करी जारी है. इस अवैध उत्खनन को महुदा के के पाठक का संरक्षण है. इसके अलावा नशीले पदार्थ जैसे ब्राउन शुगर, गांजा आदि के संबंध में पत्र में कहा गया है कि जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के कमलेश वर्मा, श्रीराम सिंह, सुनील यादव, गोशाला ओपी क्षेत्र के सोनू गिरि, गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नैरो मोड़ बागसुमा में गणेश कुम्भकार, जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जमाडोबा बाजार में राजू अंसारी व इम्तियाज अंसारी गांजा की बिक्री में संलिप्त है, तो कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी निवासी दानिश, धन्नू व शाहरुख ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार कर रहे हैं. विभाग की ओर से इनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें

एसडीओ ने अवैध बालू लदे तीन 407 वाहन जब्त किये, एफआइआर

उपायुक्त के निर्देश पर जिला खनन टास्क फोर्स ने गुरुवार की सुबह अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक की अगुवाई में जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाया. इस क्रम में धनबाद थाना अंतर्गत पार्क मार्केट, स्वामी विवेकानंद चौक के पास बालू लदे तीन 407 वाहन जब्त किये गये. जांच दल ने जब वाहनों को रोकने का इशारा किया, तो वाहन चालक फरार हो गये. इसके बाद ्रटास्क फोर्स ने दो 407 वाहन (बीआर 17 जी 2717 व जेएच 10 यू 4226) तथा एक अन्य 407 वाहन, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा हुआ था, को जब्त कर लिया. रजिस्ट्रेशन नंबर वाले वाहनों पर करीब 100-100 घनफीट अवैध बालू लदा था. जबकि तीसरे वाहन में 40 घनफीट अवैध बालू लदा था. तीन वाहनों को धनबाद थाना को सौंप दिया गया. मामले में एफआइआर भी दर्ज कराया गया है. जांच टीम में एसडीओ श्री रजक के अलावा खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, सुमित प्रसाद, विजय करमाली, बसंत उरांव व पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version