डीवीसी के 77 वें स्थापना दिवस पर डीवीसी वेलफेयर सेंटर मैथन में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसमें मुख्य अतिथि उपायुक्त माधवी मिश्रा उपस्थित थी. कार्यकम में उपायुक्त ने कहा कि डीवीसी ऊर्जा के क्षेत्र सहित सीएसआर के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति एवं अन्य कार्यों में डीवीसी का अमूल्य योगदान है. उन्होंने स्थापना दिवस पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामना दी. इस दौरान विभिन्न स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांसकृतिक नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया. अन्य कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. डीवीसी द्वारा सभी कलाकारों एवं सम्मानित लोगों को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख अंजनी कुमार दुबे, संजीत कुमार सिन्हा, अभिजीत चक्रवर्ती, संजीव श्रीवास्तव, राम स्नेह शर्मा, एमपीएल के दिनेश कुमार गंगवाल, सुप्रतीक मुखर्जी, सीडब्ल्यूसी के शशि रंजन, एसडीपीओ निरसा रजत मनि बाखला, डी-नोबिली व डीवीसी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है