राष्ट्र के विकास में प्रौद्योगिकी की भूमिका महत्वपूर्ण : मिश्र

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह हुआ. सिंफर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्र ने सभी लोगों का स्वागत किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 2:05 AM

धनबाद.

केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान (सिंफर) परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस समारोह हुआ. सिंफर के निदेशक प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्र ने सभी लोगों का स्वागत किया. उन्होंने सिंफर के महत्वपूर्ण योगदानों के बारे में विस्तार से बताया. इसमें भारत-पाकिस्तान और भारत-चीन सीमाओं के साथ बॉर्डर के अवस्थान विकास, ट्विन टावर्स जैसी प्रतीकात्मक संरचनाओं में योगदान शामिल है. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय नवी मुंबई हवाई अड्डे पर प्रोजेक्ट के विकास में भागीदारी शामिल है. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद टाटा स्टील रॉ मटीरियल डिवीजन के उपाध्यक्ष डीबी सुंदर रामम ने प्रौद्योगिकी दिवस व्याख्यान दिया. श्री रामम ने खनन उद्योग को प्रतिगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए नवाचारी समाधान प्रस्तुत किये. उन्होंने टाटा स्टील के सामाजिक योगदान की प्रशंसा की, महिलाओं और ट्रांसजेंडर को सशक्त बनाने की पहलों को जोर दिया. इसमें प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार के अवसर शामिल हैं.

इसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बने सरस्वती चंद्र : धनबाद.

पूर्व मध्य रेल के नये मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र बने हैं. सोमवार को उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया. इसके पूर्व दानापुर मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर पदस्थापित थे. वर्ष 2011 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी सरस्वती चंद्र एक ख्याति प्राप्त अधिकारी हैं. उन्होंने धनबाद मंडल में सहायक यातायात मैनेजर बरकाकाना के रूप में अपनी रेल सेवा की शुरुआत की थी. दानापुर व समस्तीपुर में मंडल परिचालन प्रबंधक तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पद पर भी सेवा दे चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version