20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली व्यवस्था सुधारें अन्यथा सड़क पर उतरेगी जनता

पूर्व मेयर ने बिजली विभाग के जीएम व राज्य के ऊर्जा सचिव से की वार्ता

मुख्य संवाददाता, धनबाद.

धनबाद में बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ नगर निगम के निवर्तमान महापौर चंद्र शेखर अग्रवाल ने बुधवार को बिजली विभाग के जीएम से वार्ता की. उन्होंने बिजली व्यवस्था सुधारने को कहा और राज्य के उर्जा सचिव से भी वार्ता की. पूर्व मेयर श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रचंड गरमी में भी आठ से दस घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है. अधिकारी बहाना बना रहे हैं और ओवर लोड का हवाला दे रहे हैं. जबकि रघुवर सरकार के समय अंडर ग्राउंड केबलिंग की गयी थी. अंडर केबलिंग में 400 एमएम का तार है. इसे भी बिजली विभाग ओवर लोड बता रहा है. सिस्टम में ही फॉल्ट है. सरकार लचर है. उसी तरह विभाग भी लचर है. बिजली विभाग व्यवस्था सुधारे अन्यथा जनता सड़क पर उतरेगी और भाजपा के बैनर तले जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

वार्ता के दौरान चंद्रशेखर मुन्ना, अमरजीत कुमार, मनोज सिंह भवानी, जयंत चौधरी, सिसिम राउत, दिलीप साव, अभय चंद्र वंशी, प्रेम शंकर सिंह, कुणाल सिंह, सुनील ठाकुर, मनोज यादव बेबी, रंजन गुप्ता, सरोज शुक्ल, अजय कुमार, गौरव कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें