24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रवीण राय हत्याकांड के गवाहों को जेल से मिली जान मारने की धमकी

गवाहों ने जिला व सत्र न्यायाधीश को दिया आवेदन, पाथरडीह थाना में दर्ज कराया सनहा

धनबाद मंडल कारा में बंद विचाराधीन बंदी आरोपी के कथित शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद भी धनबाद मंडल कारा में मोबाइल फोन से धमकी देने का सिलसिला जारी है. इस बात का खुलासा प्रवीण राय हत्याकांड के गवाहों ने किया है. इस दोहरे हत्याकांड के गवाहों को जेल से जान मारने की धमकी मिली है. गवाहों द्वारा इस संबंध में जिला व सत्र न्यायाधीश 12 को लिखित आवेदन दिया गया है तथा पाथरडीह थाना में सनहा दर्ज करवाया गया है.

कोर्ट परिसर में भी आरोपियों ने दी धमकी :

जिला व सत्र न्यायाधीश 12 की अदालत में आवेदन देकर गवाह धर्मेंद्र पंडित, अंकित सिंह, उत्तम सिंह तथा रोशन ठाकुर की ओर से कहा गया है कि 26 जून को वे लोग गवाही देने के लिए अदालत आये थे, तथा गवाही की हाजिरी देकर न्यायालय कक्ष के बाहर बैठे हुए थे. एक गवाह रोशन ठाकुर न्यायालय कक्ष में गवाही दे रहा था, इसी बीच जेल से आरोपियों को अदालत लाया गया. पुलिस सुरक्षा में ही एक अभियुक्त धीरज सिंह व अन्य दो अभियुक्तों द्वारा जिसमें एक सफेद रंग का शर्ट पहने हुए था व दूसरा भूरे रंग का शर्ट पहने हुए था, ने उन लोगों को देखकर देख लेने की धमकी दी तथा न्यायालय कक्ष में चले गये. न्यायालय कक्ष में गवाही के दौरान ही अभियुक्तों द्वारा पहले पुलिस के जवानों के साथ गाली गलौज की गया तथा गवाही दे रहे रोशन ठाकुर को भी धमकी दी. अभियुक्तों द्वारा इस प्रकार के धमकी देने से उस दिन केवल रोशन की गवाही हो पायी. न्यायालय कक्ष में गवाही के दौरान धमकी देने से वे लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

चासनाला में आरोपियों ने कहा : गवाही दी, तो जान मार देंगे :

इधर गवाह धर्मेंद्र पंडित ने पाथरडीह थाना में आवेदन देकर कहा कि 27 जून की शाम 6:30 बजे वह चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित अपने गुमटीनुमा दुकान में बैठा था. इसी बीच पाथरडीह निवासी रंजय सिंह उसके पास आकर कहा कि कुछ लोग उससे बात करना चाहते हैं. थोड़ी देर में वे लोग आने वाले हैं. उसके जाने के कुछ समय बाद लगभग 7:00 बजे काले रंग के स्कॉर्पियो से इस मामले के आरोपी आदित्य सेठी उर्फ गोलू, निक्की सिंह उर्फ बाबू सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं अन्य एक व्यक्ति उसकी दुकान के पास स्कॉर्पियो लगाकर उसे अपने पास बुलाया. जब वह वाहन के पास पहुंचे, तो पहले उसे धमकी भरे शब्दों में गवाही नहीं देने की बात कही गयी. कहा गया कि गवाही दी, तो जान मार देंगे.

जेल में बंद ओरापी धीरज से करायी बात :

धमकी देने के बाद आदित्य शेट्टी उर्फ गोलू में अपने मोबाइल फोन से जबरन इस कांड के आरोपी जेल में बंद धीरज सिंह से बात करवायी. धीरज सिंह ने उससे कहा कि ””बाबा अगर कोर्ट में गवाही खिलाफ दिये, तो तुम्हारा विकेट गिरवा देंगे और जो भी गवाही खिलाफ में देगा उसका भी विकेट गिरेगा.”” इसके बाद वे सभी लोग अपने वहां से चले गये. पाथरडीह थाना ने इस संबंध में एक सनहा दर्ज कर लिया है.

14 जून 2023 को कोल ट्रांसपोर्टर और होटल संचालक को मारी गयी थी गोली :

गौरतलब है कि चासनाला साउथ कॉलोनी निवासी सेल कर्मी और कोल ट्रांसपोर्टर प्रवीण कुमार राय की हत्या 14 जून 2023 को उनके कार्यालय के समीप गोली मारकर कर दी गयी थी. मृतक के भाई जयप्रकाश राय के फर्द बयान पर पाथरडीह थाना में आदित्य सेठी उर्फ गोलू , निक्की सिंह उर्फ बाबू सिंह, धीरज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, धर्मेश सिंह समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. बताया जाता है कि शूटरों द्वारा प्रवीण कुमार राय को बचाने आये बगल के होटल संचालक राज किशोर सिंह को भी गोली मार दी गयी थी. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें