बंट रहा है मार्च व अप्रैल का चावल, गेहूं का नहीं मिला है आवंटन
राजधनवार : धनवार प्रखंड में मार्च और अप्रैल के पीडीएस के चावल वितरण का काम शुरू हो चुका है. हालांकि फरवरी से ही गेहूं का वितरण नहीं होने से कई जगह लाभुकों में भ्रम की स्थिति है. जरीसिंगा और धोबियासिंगा में कुछ लाभुकों ने राशन नहीं उठाकर इसका विरोध भी किया. इस बाबत पूछने पर […]
राजधनवार : धनवार प्रखंड में मार्च और अप्रैल के पीडीएस के चावल वितरण का काम शुरू हो चुका है. हालांकि फरवरी से ही गेहूं का वितरण नहीं होने से कई जगह लाभुकों में भ्रम की स्थिति है. जरीसिंगा और धोबियासिंगा में कुछ लाभुकों ने राशन नहीं उठाकर इसका विरोध भी किया. इस बाबत पूछने पर एमओ विद्याभूषण राम ने बताया कि फरवरी से ही गेहूं का आवंटन नहीं मिलने के कारण यह स्थिति बनी है. कहा कि आवंटन मिलते ही वितरण करा दिया जायेगा. फिलवक्त मार्च व अप्रैल का चावल बांटा जा रहा है.
इधर, बरजो मुखिया सबदर अली, भलूटांड़ के शंकर पासवान, पचरुखी की सुनयना देवी आदि ने बताया कि पंचायतों में भी कार्ड विहीन गरीब व लाचार लोगों को इस कोरोना की त्रासदी में भूख से बचने के लिए ढाई क्विंटल चावल और दस हजार रुपये मिले हैं. इसका कुछ चिह्नित गरीब व लाचार लाभुकों के बीच वितरण किया जा रहा है. एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अनाज वितरण की निगरानी के लिए जिला में टीम गठित की गयी है. उन्होंने बताया कि क्वारंटान किये गए प्रवासियों के बीच यथासंभव मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया है. कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोग लॉकडाउन का पालन करें. सोशल डिस्टेंस बनाये रखें और बेवजह घर से न निकलें.