Dhanbad News : झरिया में छेड़खानी को ले दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Dhanbad News : झरिया में छेड़खानी को ले दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Dhanbad News : झरिया थाना क्षेत्र के फुलारीबाग बूढ़ा बाबा मंदिर के समीप दो पक्षों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हुई. सूचना पर पहुंचे झरिया इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने बल प्रयोग दोनों पक्ष को खदेड़ दिया और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश को नाकाम कर दिया. पुलिस ने एक दुकान में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. समाचार लिखे जाने तक पुलिस बल तैनात था. बताया जाता है कि झरिया ऊपरकुल्ही इलाके की एक युवती रात लगभग नौ बजे अपने घर जा रही थी. उसी समय फुलारीबाग बूढ़ा बाबा मंदिर के समीप के रहने वाले एक युवक ने उसके साथ छेडख़ानी की. उसका विरोध युवती ने की, तो युवक ने एक अन्य साथी के साथ युवती के साथ मारपीट की. इसकी सूचना परिजनों व मोहल्ले वालों को मिली, तो मुहल्ले के लोग युवक की शीशा दुकान पहुंचे और बदमाशी करने का कारण पूछा. इस पर वह भड़क गया. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ की और जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच उसके कुछ समर्थक पहुंच गये तो दोनों तरफ से मारपीट होने लगी.
भीड़ बढ़ी, पुलिस ने आकर किया बल प्रयोग
मामला बढ़ते देख आसपास के लोग भी जुट गये. किसी तरह से बीच-बचाव करने लगे. इसी दौरान झरिया पुलिस पहुंची और बल प्रयोग कर माहौल को शांत किया. इस संबंध में झरिया थानेदार सह इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार का कहना है कि एक लड़की के साथ छींटाकशी को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट के मामले को शांत करा दिया गया है. किसी भी पक्ष से कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी. मामला अभी शांत है.
तेतुलमारी पुलिस ने ठगी के मामले में इश्तेहार चिपकाया
विभिन्न कंपनियों से ग्रुप लोन दिलाने व ठगी के मामले में आरोपी तेतुलमारी पीएसटी दो नंबर निवासी मनोज गुप्ता के आवास में बुधवार को तेतुलमारी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. बताया जाता है कि वर्ष 2023 में ग्रुप लोन दिलाने के एवज में कई महिला व पुरुष से ठगी की गयी थी, जिस पर पुलिस ने कांड अंकित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी थी. इश्तेहार चिपकाने में तेतुलमारी थाना के पुअनि दुर्गेश कुमार सिंह के अलावा पुलिस बल शामिल था.माथाबांध के पास दो पक्षों में मारपीट, एक युवक पुलिस के हवाले
बरोरा थाना क्षेत्र के माथाबांध के शिव मंदिर के समीप मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट में आकाश चौहान जख्मी हो गया. मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग करने का आरोप है. हालांकि पुलिस हवाई फायरिंग से इंकार कर रही है. इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी युवक पवन कुमार को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी युवक पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक के खिलाफ पहले भी थाना में मामला दर्ज है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. इस मामले में घायल माथाबांध निवासी आकाश चौहान ने बरोरा पुलिस को शिकायत देकर अपर मंदरा के भैरव चौहान, नीरज चौहान उर्फ मोटका, खोखीबीघा के अनिश चौहान, मुराइडीह कॉलोनी के पवन कुमार के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने, जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया है. शिकायत में कहा है कि गोविंदपुर अस्पताल में अपनी मां को इलाज के लिए भर्ती कराकर आने के दौरान शिव मंदिर के समीप गाड़ी रोककर घटना को अंजाम दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है