dhanbadnews: कलयुग में केवल भागवत है मुक्ति का मार्ग : महाराज राजीव लोचन

हाउसिंग कॉलोनी में मंगलवार से एक सप्ताह के श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा के साथ की गयी. वहीं शाम को श्रीमद् भागवत कथा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 12:41 AM
an image

धनबाद.

हाउसिंग कॉलोनी में मंगलवार से एक सप्ताह के श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा के साथ की गयी. गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गयी कलश यात्रा पूरे शहर में भ्रमण करने के बाद वापस कथा स्थल पहुंची. इसके बाद अपराह्न तीन बजे से श्री सतगुरु बधाई भवन अयोध्या से आये कथा वाचक महाराज महंत राजीव लोचन शरण व्यास गद्दी ने श्रीमद् भागवत कथा पर प्रवचन शुरू किया. उन्होंने कहा कि कलयुग में भक्तों की मुक्ति का मार्ग केवल भागवत से मिलता है. जो सज्जन सच्चे मन से कथा करते हैं, उनके जीवन के सभी प्रकार के दुख समाप्त हो जाते हैं. अंतिम में मोक्ष की प्राप्ति होती है. पुण्यात्मा तो कथा श्रवण कर मुक्ति पाते ही हैं, बुरे काम में शामिल मनुष्य भी अगर बुरा काम छोड़ दे तो उनके व उनके परिवार का जीवन भी सुधार जाता है. वे भी ईश्वर के करीब हो जाते हैं. महंत राजीव लोचन शरण ने मानव जीवन के साथ सनातन हिन्दू, देश-दुनिया आदि चीजों पर बात की. पहले दिन कथा सुनने शहर भर से लगभग 250 से अधिक लोग पहुंचे थे. बुधवार को भी सद्गुरु कथा सुनायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version