दामाद को रस्सी से बांध ससुराल वालों ने लगा दी आग
बलियापुर के जेपी अस्पताल में चल रहा इलाज, मां ने सरायढेला पुलिस के समक्ष दर्ज कराया फर्दबयान
धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर बाइपास स्थित जेपी अस्पताल में बिहार के बांका, थाना पंजवारा, गांव चचरा निवासी सागर कुमार का इलाज चल रहा है. वह बुरी तरह से जला हुआ है. मामले में सागर की मां मंदोदरी देवी ने सरायढेला थाना को अपना बयान दर्ज करवाया. उसने बेटे के ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका बेटा महाराष्ट्र में राजमिस्त्री का काम करता है. 17 मई को अपने घर आया था. उसकी पत्नी सुनीता देवी अपने मायके में थी. पत्नी सुनीता देवी, सास शीला देवी, ससुर सुबोध मंडल तथा छोटी साली सबिता कुमारी के बुलाने पर वह 18 मई को अपनी ससुराल गोड्डा जिला के मेहरवां थाना क्षेत्र गगैया पहुंचा. वहां सभी उसके साथ गाली गलौज करने लगे. 20 मई को उसकी पत्नी व सास रस्सी से हाथ पैर बांधने लगे. पहले तो सागर को लगा कि वे मजाक कर रहे हैं. बाद में सभी ने मिलकर उसके शरीर पर पेट्रोल डाल कर माचिस से आग लगा दी. वह चिल्लाने लगा. इसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और गोड्डा के अस्पातल में भर्ती करवाया. वहां से हमलोग उसे जेपी अस्पताल ले आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है