धनबाद : कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में राशन, सब्जी के साथ दवा दुकानों को खोलने की अनुमति है. लेकिन अन्य दुकान खोलने की कोई अनुमति नहीं है. भौंरा बाजार के कई व्यवसायियों ने परिवार चलाने के लिए अपना व्यवसाय ही बदल लिया है. क्या कहते व्यवसायी मैं पिछले कई दशक से भौंरा बाजार में अंडा का कारोबार कर रहा था, लेकिन इस महामारी के आने के बाद लोगों ने नॉनवेज खाना छोड़ दिया. इससे मेरा व्यवसाय पूरी तरह से ठप पड़ा है. इसलिए मैं फल लेकर बाजार में बेच रहा हूं.
इसकी विक्री भी हो रही है. हरि साव मैं सड़क के किनारे बंगाल से मछली लाकर बेचा करता था, लेकिन लॉकडाउन के बाद मछलियों का आना बंद हो गया है. ऐसी परिस्थिति में घर की माली हालत काफी बिगड़ गयी, इसलिए अब मैं आलू-प्याज के साथ सब्जी का कारोबार कर रहा हूं. रमेश निषादपिछले कई दशक से मैं पकौड़ी और अंडा बेचा करता था, लेकिन जब सरकार का आदेश आया कि सिर्फ जरूरत की सामग्री की ही दुकान खुलेगी तो हम लोगों को परेशानी होने लगी. तब मैं सब्जी और फल दोनों अपनी दुकान में बेचना शुरू किया.रूपचंद साव