Dhanbad News : फायरिंग व बमबाजी मामले में सांसद सीपी चौधरी के तीन समर्थक कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ाये
Dhanbad News : फायरिंग व बमबाजी मामले में सांसद सीपी चौधरी के तीन समर्थक कट्टा व कारतूस के साथ पकड़ाये
Dhanbad News : मधुबन थाना क्षेत्र के खरखरी जंगल में हिलटॉप कंपनी में वर्चस्व को लेकर पिछले दिनों सांसद सीपी चौधरी व पूर्व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में सोमवार को 12वीं प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं इस मामले में एसआइटी ने रविवार की रात को दूसरे पक्ष के नामजद अभियुक्त खरखरी बस्ती निवासी शेख मोबिन को उसकी ससुराल भुरुंगिया महुदा से गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर खरखरी बस्ती के दो युवकों को देसी पिस्तौल व चार जिंदा कारतूसके सथ पकड़ लिया. मोबिन ने पुलिस को बताया कि घटना के बाद उसने देसी पिस्तौल व कारतूस को खरखरी बस्ती के एक युवक को रखने के लिए दिया था. युवक ने पिस्तौल अपने पास रख कर दूसरे युवक को कारतूस रखने के लिए दे दिया. शेख मोबिन को को जेल भेज दिया जायेगा, जबकि अन्य दोनों से ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार ने मधुबन थाना पहुंच कर गिरफ्तार शेख मोबिन से पूछताछ की.
मेरी बातों को नजरअंदाज किये जाने के कारण घटी घटना, जिम्मेवार एरिया तीन प्रबंधन : सांसद
सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी सोमवार को हरिणा चौक पर रुक कर आजसू कार्यकर्ताओं से मिले. इस अवसर पर कहा कि बाघमारा की जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला प्रशासन से वार्ता होगी. खरखरी कांड को लेकर कहा कि मैंने महाप्रबंधक को स्पष्ट रूप से कहा था कि जब तक कोयला मंत्रालय, फॉरेस्ट क्लीयरेंस, सीएमपीडीआइ से विस्तृत खनन प्लान, रैयत को उनकी जमीन का मुआवजा, नौकरी मिलने तक काम शुरू न किया जाए, लेकिन, मेरी बातों को नजरअंदाज कर दिया गया और काम शुरू कर दिया, जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घट गयी. सारी घटना का जिम्मेदार क्षेत्र संख्या-3 प्रबंधन है. बीसीसीएल के शीर्ष अधिकारी से मिल कर घटना के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग करूंगा. अभी उपायुक्त से मिल कर एमडीओ से संबंधित जो जानकारी मैंने मांगी थी, उस पर चर्चा करूंगा. एसएसपी से मिल कर भी दोषियों पर की गयी कार्रवाई के संबंध में जानकार लूंगा. मौके पर सुभाष रवानी, गौतम गोप, सोनू कुम्हार, अमरेंद्र कुमार आदि थे. उसके बाद सांसद सिनीडीह में यज्ञ के भंडारा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है