20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बॉडी गार्ड के हुए मेयर व डिप्टी मेयर

धनबाद : लॉकडाउन को देखते हुए शनिवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह का बॉडीगार्ड क्लोज कर दिया गया. डीजीपी के आदेश के बाद पूरे राज्य के बिना जनप्रतिनिधियों का बॉडीगार्ड पहले ही हटा दिया गया था. मेयर के पास दो और डिप्टी मेयर के पास दो बॉडीगार्ड थे. डीजीपी के आदेश […]

धनबाद : लॉकडाउन को देखते हुए शनिवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल और डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह का बॉडीगार्ड क्लोज कर दिया गया. डीजीपी के आदेश के बाद पूरे राज्य के बिना जनप्रतिनिधियों का बॉडीगार्ड पहले ही हटा दिया गया था. मेयर के पास दो और डिप्टी मेयर के पास दो बॉडीगार्ड थे. डीजीपी के आदेश में था कि विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, वर्तमान में कार्यरत सरकार के पदाधिकारी, उच्च न्यायलय के न्ययाधीश और न्यायिक सेवा से जुड़े पदाधिकारियों को छोड़ कर हर किसी का बॉडीगार्ड क्लोज कर दिया जाए. धनबाद में मेयर और डिप्टी मेयर को जनप्रतिनिधि मानते हुए उनका बॉडीगार्ड क्लोज नहीं किया जा रहा था. शनिवार को उनका भी बॉडीगार्ड क्लोज कर दिया गया. अब उनलोग बिना बॉडीगार्ड के हो गये.चर्चा का है विषयमेयर चंद्रशेखर अग्रवाल का बॉडीगार्ड हटना धनबाद में चर्चा का विषय रहा. मेयर के पास भाजपा सरकार में चार बॉडीगार्ड थे. पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी रहे मेयर के दो बॉडीगार्ड नयी सरकार आने के बाद ही हटा दिया गया था. बाकी दो बॉडीगार्ड क्लोज करने से यह चर्चा का विषय बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें