13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News : डीवीसी के धनबाद पावर ग्रीड में 33/11 केवी ई-हाउस सबस्टेशन का उद्घाटन

बोले चेयरमैन एस सुरेश- देश व समाज की उन्नति में डीवीसी की बड़ी भूमिका

कांड्रा औद्योगिक क्षेत्र स्थिति डीवीसी के धनबाद पावर ग्रीड में शुक्रवार को डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश ने धनबाद में पहला 33/11 केवी के ई-हाउस सबस्टेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर आयोजित मिलन समारोह में उपस्थित व्यवसायियों व डीवीसी कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश व समाज की उन्नति में डीवीसी बड़ी भूमिका निभा रहा है. आनेवाले समय में डीवीसी झारखंड में प्लांट व सबस्टेशन निर्माण करने में हजारों करोड़ रुपये निवेश करेगा. धनबाद में 33/11 ई-हाउस के चालू होने से व्यवसायियों व आमलोगों को लाभ होगा. समारोह को डीवीसी के सदस्य सचिव डाक्टर जॉन मथाई, सदस्य वित्त अरुप सरकार, सदस्य तकनीकी एसके पांडा, कंट्री बिजनेस हेड विवेक सरवटे, कार्यपालक निदेशक वितरण राजेश कुमार, कार्यपालक निदेशक वाणिज्य संजीव श्रीवास्तव आदि ने भी संबोधित किया. संचालन मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने किया.

जीआइएस तकनीक से लैस है मॉड्यूलर ई-हाउस :

पावर ग्रीड के संबंध में डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि कांड्रा-बरवाअड्डा में स्थापित 33/11 हजार केवी ई- हाउस सबस्टेशन जीआइएस तकनीक से लैस है, जो बेहतर सुरक्षा, तेज स्थापना व अनुकूलित स्थान सुनिश्चित करता है. डीवीसी अपनी महत्वाकांक्षी विस्तार योजना के तहत 11 हजार केवी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित कर रहा है. डीवीसी अपने प्लांटों में भूमिगत केबलिंग, एडवांस्ड डिट्रीब्यूशन व मैनेजमेंट सिस्टम जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग कर रहा है. धनबाद के अलावा कल्याणेश्वरी व कोडरमा में दो केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जा रहे हैं. डीवीसी बिजली वितरण की विश्वसनीयता व दक्षता को बढ़ाने और छोटे उद्योगों को उच्च गुणवत्ता बिजली प्रतिस्पर्धी दरों पर प्रदान कर रहा है. यह परियोजना नवाचार के प्रति डीवीसी की प्रतिबद्धता प्रमाणित करती है.

ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन :

तुमादाहा व भीतिया के ग्रामीणों ने डीवीसी चेयरमैन को ज्ञापन सौंपा. इसमें ग्रामीणों ने कहा है कि पूर्व में वार्ता में बनी सहमति के बाद भी स्थानीय विस्थापितों को नियोजन नहीं मिला है. सबस्टेशन में स्थानीय व विस्थापित परिवार को रोजगार नहीं दिया जा रहा है. सामुदायिक कार्यक्रम के तहत तुमादाहा में बालिका उच्च विद्यालय व सबस्टेशन के पूरब दिशा में सड़क व नाली का निर्माण कराया जाये. ज्ञापन में कालीपद महतो, चंद्रशेखर महतो समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें