झरिया, जोड़ापोखर में मॉडल थाना भवन व जामाडोबा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में डेडिकेटेड फीडर का लोकार्पण

झरिया विधायक ने दो थाना भवनों का किया उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 1:14 AM
an image

झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने गुरुवार को झरिया व जोड़ापोखर थाना भवन, दामोदर जल संयंत्र के लिए अलग फीडर तथा ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर का लोकार्पण किया. इन योजनाओं में कुल 8.10 करोड़ की लागत आयेगी. उद्घाटन समारोहों में विधायक श्रीमती सिंह ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग के लिए नये भवन की जरूरत थी, जिसे पूरा किया गया. जामाडोबा विद्युत सब-स्टेशन में जमाडा के दामोदर हेड वर्क्स, जामाडोबा जल संयंत्र को 24 घंटे विद्युतापूर्ति के लिए अलग 11 केवी का समर्पित फीडर (डेडिकेटेड फीडर) को भी जनता को समर्पित किया गया. कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान बेहतर पुलिसिंग के लिए मॉडल थाना भवन की मांग सरकार से की थी, जो आज साकार हुआ. कहा कि झरिया का संपूर्ण विकास ही उनका ध्येय है. जोड़ापोखर थाना भवन निर्माण में दो करोड़ 85 लाख व झरिया थाना भवन निर्माण 2 करोड़ 74 लाख की लागत आयेगी. 2.36 करोड़ के लागत से 11 केवी फीडर लाइन में खर्च होगा. इसके अलावा 15 लाख की लागत से विधायक मद से क्रय किये गये ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर का भी मुख्य अतिथि विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया.

विधायक के प्रयास से हमें मिले दो थाना भवन : एसएसपी

इस दौरान एसएसपी पी जनार्दनन ने कहा कि विधायक के प्रयास से झरिया व जोड़ापोखर थाना भवन हमें प्राप्त हुआ है. हम इनका आभारी हैं. आपने पुलिसिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की. इसके लिए आपको धन्यवाद. मौके पर सिंदरी एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, टाटा जीएम संजय राजौरिया, विधायक प्रतिनिधि केडी पांडेय, सूरज सिंह, थानेदार शशि रंजन कुमार, जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर उषा रानी, जोड़ापोखर थानेदार राजेश प्रकाश सिन्हा, अजीत कुमार, सुमित सुपकर, आफताब अंसारी, विक्रमा यादव, रामजी सिंह, मुख्तार खान, डॉ नरेश प्रसाद, पार्थो प्रमाणिक, आरके पाठक, अक्षय यादव, राजकुमार अग्रवाल, मल्लू सिंह, मनन यादव, महेश शर्मा, रघुवीर गोयल, अशोक वर्णवाल, भगत सिंह, अरुण, पारस यादव, शाकिर खान, सिंटू सिंह, पंकज तिवारी, चांदनी, मेराज खान, राकेश पासवान, बबलू सिंह, झुन्नू गुप्ता आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version