Dhanbad News:देश को आगे बढ़ाने के लिए संविधान व लोकतंत्र पसंद जमात को मिलकर करना होगा मुकाबला : दीपांकर

Dhanbad News: भाकपा माले के महासचिव ने जुनकुदर में किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:34 AM

माले के कार्यालय उद्घाटन करते दीपांकर भट्टाचार्य, विधायक अरूप चटर्जी व अन्य. Dhanbad News: भाकपा माले के महासचिव ने जुनकुदर में किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन. Dhanbad News:जुनकुदर सब्जी मार्केट के समीप भाकपा माले के कार्यालय का उद्घाटन शुक्रवार को माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, विधायक अरूप चटर्जी व राज्य सचिव मनोज भोक्ता ने किया. इससे पूर्व शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया गया. कार्यकर्ताओं ने माले के महासचिव व विधायक का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मजदूर, मेहनतकश व सामाजिक न्याय सहित लोकतंत्र की रक्षा के लिए माले का कार्यालय खोला गया है. उन्होंने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है. माले लगातार देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. देश को आगे बढ़ाने के लिए संविधान एवं लोकतंत्र पसंद जमात को मिलकर मुकाबला करना होगा. कोयलांचल में पार्टी के दो विधायकों के चुनाव जीतने से इंडिया गठबंधन को मजबूती मिली है. आगे भी इसे जारी रखने के लिए मेहनत करना होगा. संचालन मनोरंजन मल्लिक ने किया. मौके पर उपेंद्र सिंह, आगम राम, निताई महतो, संतु चटर्जी, नागेंद्र कुमार, बबलू दास, एलएन दास, नगेन महतो, मो कलामुद्दीन, श्रीकांत सिंह, कल्याण राय, कृष्णा सिंह, अभय सिंह, असीम घोष, चंदन सिंह, रामजी यादव, संतोष मिश्रा, मानिक गोराईं, रोशन मिश्रा, राजेश पासवान, लक्ष्मीनारायण दास सहित दर्जनों थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version