पीबी एरिया में राजभाषा हिंदी कार्यशाला का उद्घाटन

कार्य में अधिक से अधिक हिंदी का उपयोग करने का आह्वान

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 2:44 AM

पुटकी.

पीबी एरिया के क्षेत्रीय सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय राजभाषा हिंदी कार्यशाला का उद्घाटन एजीएम हफीजुल कुरैशी ने किया. संचालन क्षेत्रीय वरीय निजी सहायक (राजभाषा) रघुनंदन राम ने किया. एजीएम श्री कुरैशी ने कहा : कार्य में अधिक से अधिक हिंदी का उपयोग करने का कहा. मौके पर प्रबंधक राजभाषा दिलीप कुमार सिंह (मुख्यालय) के अलावा एपीएम जगदीश कर्मकार, पीएम एडमिनिस्ट्रेशन दीपक कुमार सिंह, आशुतोष कुमार तिवारी, शिव शंकर पांडेय,अर्जुन महतो, सूर्यदेव चौधरी, प्रदीप कुमार घोष, राजेश महतो, सपन उरांव, प्रशांत महतो, महेंद्र पासवन, शिखा, सोनम आदि थे.

यह भी पढ़ें

डब्लूजे एरिया मुनीडीह क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन

पुटकी.

यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) की बैठक शुक्रवार को मुनीडीह में अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन संजीवन कुमार चौहान ने किया. इसमें पर्यवेक्षक के रूप में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो मौजूद थे. इसमें सर्वसम्मति से डब्लूजे एरिया मुनीडीह क्षेत्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया. नयी कमेटी में क्षेत्रीय अध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, सचिव संजीवन कुमार चौहान, उपाध्यक्ष उमेश कुमार,अजित सिंह, उदय महतो, सह-सचिव पंकज सिंह, अजय सिंह, हरक चन्द्र कुर्मी, आनंद राजभर, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, संगठन सचिव जितेन्द्र नाथ बाउरी, जीतेन्द्र कुर्मी, रंजन कुमार, बलराम बाउरी, दिनेश ओझा के अलावा एक दर्जन कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये.

यह भी पढ़ें

जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

धनबाद.

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याएं सुनी व अश्वासन दिया. उनकी सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जांच कराते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया. जनता दरबार में जमीन विवाद, पारिवारिक विवाद, ऑनलाइन रसीद, मुआवजा, सड़क, मारपीट, आवास निर्माण, अवैध कब्जा आदि से संबंधित समस्याएं आयी. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं को दूर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version