एशियन जालान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डायलिसिस यूनिट में छह और डायलिसिस मशीनों का उद्घाटन मंगलवार को नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने किया. इस अवसर पर उपस्थित नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने कहा शहर की हृदय स्थल सिटी सेंटर के समीप एशियन हॉस्पिटल डायलिसिस यूनिट में छह डायलिसिस मशीनों की वृद्धि हो जाने से मरीजों को काफी सुविधा होगी. एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडेय ने बताया कि हॉस्पिटल में पहले से 13 डायलिसिस मशीनें हैं. इनमें 10 ओपीडी में और दो क्रिटिकल केसेस के लिए प्रयुक्त होता है. एशियान हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉ सी राजन ने बताया कि एशियन अस्पताल में चार घंटे की डायलिसिस सेवा में दौरान एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है. उद्घाटन के अवसर पर ट्रस्टी राजीव शर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ एएम राय, हॉस्पिटल के ग्रुप मार्केटिंग हेड शैलेश झा, अस्पताल के पदाधिकारी मो ताजुद्दीन अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें
एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जैनमुनी की सफल स्पाइन सर्जरी
एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हाल ही में एक जटिल स्पाइन सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी. जैन समाज के पारसनाथ के सिद्ध जैनमुनी को राहत मिली. इस सर्जरी को डॉ कुणाल किशोर ने किया, जिनके कुशल चिकित्सकीय कौशल ने मरीज को गंभीर दर्द से निजात दिलाई. मरीज पहले इतनी गंभीर स्थिति में थी कि वे चलने-फिरने में दिक्कत आ रही थीं. डॉ कुणाल किशोर ने ओपीडी में उनका इलाज किया और कमर का एमआरआइ कराया. जिसमें स्पष्ट हुआ कि कमर की नसें गंभीर रूप से दबी हुई थीं, जिससे उन्हें अत्यधिक दर्द हो रहा था. अस्पताल के सीइओ डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भविष्य में ऐसे जटिल ऑपरेशन्स को और बेहतर तरीके से करने के लिए अस्पताल तैयार हैं. मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का प्रयास लगातार जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है