मॉडल स्कूल का दर्जा देने को ले परियोजना की टीम ने किया आरबीबी हाइस्कूल का निरीक्षण
परियोजना की टीम ने किया स्कूल का निरीक्षण
राजगंज. झारखंड सरकार के महत्वाकांक्षी योजना के तहत आरबीबी हाइस्कूल राजगंज को माॅडल स्कूल का दर्जा दिये जाने के मद्देनजर बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की टीम ने स्कूल का निरीक्षण किया. निरीक्षण दल का नेतृत्व कर रही पदाधिकारी पल्लवी शॉ व रजनीकांत सिंह ने स्कूल भवन से लेकर खेल मैदान तक का निरीक्षण किया. मुख्य रूप से प्रोजेक्ट इंपेक्ट पर फोकस करते हुए नियमित रूप से स्मार्ट क्लास व लैब का संचालन, शिक्षकों के बीच कार्यों का बंटवारा व हर 15 दिनों में इसका पुनरीक्षण, सभी वर्ग कक्षों का रंग-रोगन पर विशेष ध्यान देने की बात कही. शौचालय दुरुस्त करने को कहा गया. विद्यालय की स्थिति व संचालन का सभी एंगल से वीडियोग्राफी करायी गयी. विद्यालय में मौजूद सृजित सभी पदों पर पदस्थापना के साथ साथ पदों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गयी. निरीक्षण दल ने कहा कि स्कूल को बेहतर कैसे किया जाए, इस पर सरकार व विभाग पहल कर रही है. सरकारी स्कूल को प्राइवेट स्कूल से बेहतर व शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए राज्य सरकार व विभाग अपने-अपने से स्तर से काम कर रहा है. कम खर्च में कौन संसाधन को बढ़ाया जा सकता है, इस पर भी निर्देश दिया गया. पुस्तक, बाल संसद, पानी, बिजली, बैठने के लिए बेंच आदि उपलब्ध कराये जायेंगे. निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक आनंद कुमार व सभी शिक्षक शिक्षकेतरकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है