खेल के दौरान बच्चे को पटका, विरोध करने पर मां को भी पीटा
सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में क्रिकेट खेलने के दौरान घटी घटना
By Prabhat Khabar News Desk |
April 12, 2024 12:24 AM
धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र के सुगियाडीह रघुवर नगर में रहने वाले दीपक सिंह की पत्नी पूजा सिंह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूजा सिंह ने पुलिस को बताया कि नौ अप्रैल को उसका बेटा सूर्यांश सीसीडब्ल्यूओ ग्राउंड में क्रिकेट खेल रहा था. इसी दौरान वहां बैठे प्रशांत नामक व्यक्ति को एक लकड़ी से लग गया. इसके बाद उसने उनके बेटे को उठा कर पटक दिया और गाली-गलौज करने लगा. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट की गयी. इस दौरान प्रशांत ने उनके कान का झुमका छीन लिया और अपनी बाइक उस पर चढ़ाने का प्रयास किया.