23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : शहर के दो थाना क्षेत्र में 12 घंटे में चोरी व छिनतई की तीन घटनाएं

पुलिस की निष्क्रियता से थम नहीं रही आपराधिक घटनाएं, अधिकतर मामलों में नहीं होता उद्भेदन, हाथ मलते रह जाते हैं पीड़ित

शहरी क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता से चोरी व छिनतई की घटनाएं थम नहीं रहीं. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि आये दिन वे राह चलती महिलाओं व पुरुषाें का चेन छीनकर फरार हो जा रहे हैं, उन्हें रोकने वाला कोई नहीं है. कभी दिनदहाड़े वाहन का शीशा तोड़कर रुपये निकाल ले रहे हैं, तो कभी दुकानों व घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वाहनों की चोरी भी हो रही है. कुछ मामलों में पुलिस को चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने में सफलता मिलती है. अधिकतर मामलों में पुलिस हाथ मलती रह जाती है. मंगलवार को शहर के दो थाना क्षेत्र में 12 घंटे में इस तरह की तीन घटनाएं हुई. सभी मामलों में पुलिस तक शिकायत पहुंची. अब देखना है कि इन मामलों का कब तक उद्भेदन होता है. यह सवाल इसलिए कि ऐसी घटनाओं में पीड़ित को नुकसान तो पहुंचता है, लेकिन इसकी रिकवरी नहीं होती है. ऐसे मामलों में बहुत कम अपराधियों तक ही पुलिस पहुंची है और उन्हें जेल भेज पायी है.

सदर अस्पताल : कार का शीशा तोड़ कर निकाल लिये 15 हजार :

धनबाद थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर में लगी कार का शीशा तोड़ कर 15 हजार रुपये नकद के अलावा अन्य जरूरी कागजात निकाल लिये. घटना मंगलवार को दिन के साढ़े तीन बजे की है. घटना के बाद पीड़िता पश्चिम बंगाल के हुगली जिला के कोणनगर, बडोबहेरा निवेदिता रोड निवासी मृणाल आचार्या की पत्नी शर्मिष्ठा दास ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. शर्मिष्ठा ने पुलिस को बताया कि उसका पति के साथ विवाद चल रहा है और उसी मामला में धनबाद कोर्ट आयी थी. सदर अस्पताल परिसर में गाड़ी पार्क कर कोर्ट चली गयी. लौटी, तो देखा कि वाहन का शीशा टूटा हुआ है. अंदर रखे 15 हजार रुपये और कई जरूरी कागजात गायब है. वहीं शर्मिष्ठा ने अपने पति पर घटना का आरोप लगाया है. जबकि वह अपने मामा सुदीप चक्रवर्ती के साथ आयी हुई थी.

स्टील गेट : सब्जी खरीद कर वापस जा रहे व्यक्ति का छीना चेन :

सरायढेला थाना क्षेत्र के सूर्यदेव नगर, हर्ष विहार कॉलोनी में रहने वाले तरुण कुमार सिंह की चेन अपराधियों ने मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे छीन ली. घटना के बाद तरुण थाना में लिखित शिकायत की. उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबह में वह सब्जी लेने के लिए स्टील गेट गये हुए थे. वापस अपने घर आ रहे थे, तभी पीछे से बाइक पर सवार दो युवक आये और 12-13 ग्राम का सोने का चेन छीन कर भाग गये. उन्होंने अपराधियों का पीछा भी किय, लेकिन वह पकड़ नहीं पाये.

स्टेशन रोड : मोबाइल दुकान में चोरी :

धनबाद थाना क्षेत्र के धनबाद स्टेशन के निकट सोमवार की रात किट्टू मोबाइल दुकान में चोरी की घटना हुई. सुबह में दुकान संचालक बिट्टू कुमार आये, तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है. चोरों ने दुकान में रखे आठ मोबाइल फोन, आठ ब्लूटूथ, चार एयरबर्ड सहित 26 हजार नकद की चोरी कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें