कोडरमा और धनबाद में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, इन ठिकानों पर मारा छापा

धनबाद में आयकर विभाग की टीम ने टीएमटी व सीमेंट उद्योग के मालिक विकास गाडयान के चिरकुंडा स्थित आवास और कार्यालयों में छापा मारा है.

By Sameer Oraon | March 14, 2024 3:59 PM
an image

रांची : आयकर विभाग ने कोडरमा और धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल अहले सुबह जांच एजेंसी की टीम ने इन दो जिलों के अलग अलग ठिकानों पर छापा मारा. हालांकि, अभी तक छापेमारी की कोई ठोस वजह सामने नहीं है. जानकारी मुताबिक आइटी की टीम सुबह 5 बजे कोडरमा पहुंची और दो हिस्सों में बंटकर तिलैया के डोइयाँडीह-गझण्डी रोड स्थित अंजनीसुत स्टील प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक लोहा फैक्ट्री के अंदर चली गयी. वहीं एक टीम फैक्ट्री के संचालक अंकित केडिया के घर पहुंची. बताया जाता है कि जांच एजेंसी की टीम के साथ पुलिस भी थी.

धनबाद में विकास गाडयान के आवास पर पड़ा छापा

वहीं, धनबाद में आयकर विभाग की टीम ने टीएमटी व सीमेंट उद्योग के मालिक विकास गाडयान के चिरकुंडा स्थित आवास और कार्यालयों में छापा मारा है. छापेमारी से पहले आयकर विभाग ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी थी. फिलहाल छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. बता दें कि विकास गाडयान का प.बंगाल के आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट के सलानपुर थाना क्षेत्र में प्लांट है. जहां सिटकॉन टीएमटी का निर्माण होता है.

इसके अलावा आयकर विभाग की टीम प्लांट के साझेदार गोपाल सिंघल के बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित आवास व सिटी अलायेज में एक साथ छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में आयकर विभाग कोलकाता के इंस्पेक्टर शुभोजीत पाल के साथ साथ अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल हैं.

Exit mobile version