दो थाना प्रभारियों को महंगी पड़ी धनबाद में चेन छिनतई की घटनाओं में वृद्धि

धनबाद व सरायढेला थाना प्रभारी किये गये डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय से अटैच

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 1:29 AM

नीरज अंबष्ट, धनबाद, धनबाद में बढ़ीं चेन छिनतई की घटनाएं दो थाना प्रभारियों की महंगी पड़ी. हद तो यह हो गयी कि शुक्रवार को एक ही दिन में शहर में चार महिलाओं की चेन छीन ली गयी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने जहां टाइगर जवानों को शहर से हटा कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के पिकेट में प्रतिनियुक्त कर दिया था, वहीं रविवार को धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर और सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी को डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कार्यालय में अटैच कर दिया. नयी व्यवस्था के तहत चेन छिनतई की घटनाओं के उद्भेदन तक धनबाद थाना का प्रभार एसआइ जय प्रकाश व सरायढेला थाना का प्रभार एसआइ नितेश कुमार मिश्रा के पास रहेगा. कांड का उद्भेदन होने के बाद ही आरएन ठाकुर व नूतन मोदी दुबारा संबंधित थाना के प्रभारी बनाये जायेंगे. इन दोनों को जल्द से जल्द कांड का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल, हाल में शहरी क्षेत्र में चेन छिनतई की बढ़ती घटनाओं से जहां दहशत का माहौल था, वहीं पुलिस की भी भद पिट रही थी. एसएसपी के इस कड़े कदम के बाद स्थिति में सुधार की आशा बढ़ी है.

क्या कहा है एसएसपी ने अपने आदेश में :

एसएसपी ने अपने आदेश में कहा है कि धनबाद जिले के शहरी क्षेत्र में चेन छिनतई की घटनाएं पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही हैं. इसे लेकर पहले ही धनबाद थाना प्रभारी आरएन ठाकुर और सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी को कांडों के उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक ना तो घटनाओं में कोई कमी आयी है और ना ही कांड का उद्भेदन हो पाया है. इसलिए दोनों थाना प्रभारी अगले आदेश तक डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के निर्देश में कार्य करते हुए चेन छिनतई की सभी घटनाओं का उद्भेदन करेंगे. शुक्रवार को एक साथ चार स्थानों पर हुई थी छिनतई : शुक्रवार को एक ही दिन धनबाद में अलग-अलग जगहों पर चेन छिनतई की चार घटनाएं हुई थीं. इस क्रम में हाउसिंग कॉलोनी निवासी रेणु राय यादव, सरायढेला वनस्थली कॉलोनी की एक महिला, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कोयलांचल सिटी के निकट रहेवाली देवप्रिया सिंह और धनसार में अहिल्या कुमारी से अपराधियों ने चेन छीन ली थी.

चेन छिनतई रोकने को लेकर एसआइटी का गठन : 11 पुलिस पदाधिकारियों की बनायी गयी टीम

हाल के दिनों में धनबाद में लगातार हो रहीं चेन छिनतई व वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर दीपक कुमार ने एसआइटी का गठन किया है. सभी को जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है. इस टीम में धनबाद थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर राम नारायण ठाकुर, सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नूतन मोदी, जोगता थाना प्रभारी राजेश कुमार, लोयाबाद थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, भागाबांध ओपी प्रभारी धर्मराज कुमार, गोंदुडीह ओपी प्रभारी राजन झा, धनबाद थाना के एसआइ राकेश कुमार राम, संतोष कुमार रवि, मुकेश हेंब्रम, सरायढेला के अकबर अहमद खान व तकनीकी शाखा के एएसआइ मनीष कुमार को शामिल किया गया है.

बोकारो व आसपास में चल रही छापामारी :

चेन छिनतई को लेकर धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम बोकारो के पिंड्राजोड़ा से लेकर आसपास के क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को अभी तक जो फुटेज मिले है उसके आधार पर कई अपराधियों की शिनाख्त हो गयी है.

हाल में हुईं छिनतई की घटनाएं

16 जुलाई को हीरापुर में लक्ष्मी गौंड और हीरापुर चीरागोड़ा निवासी रिंकू श्रीवास्तव से चेन छिनतई. 19 जुलाई को सरायढेला सुगियाडीह निवासी बुजुर्ग महिला उषा देवी से चेन छिनतई. 23 जुलाई को हाउसिंग कॉलोनी निवासी स्पेशल ब्रांच के जमादार की पत्नी गुड्डी कुमारी से चेन छिनतई. 25 जुलाई को हाउसिंग कॉलोनी में लीला शर्मा के चेन छिनतई का प्रयास. वहीं गोल्फ ग्राउंड के पास निर्मला चौधरी से चेन छिनतई. 30 अगस्त को कार्मिक नगर की रेणु देवी और बिनोद नगर की शिक्षिका संध्या रानी की चेन छीन ली. 31 जुलाई को धनबाद थाना क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में स्कूटी सवार प्रतिभा कुमारी की चेन छीन ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version