दुमका. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडी गठबंधन की सरकार बनने पर दुमका जिले के विभिन्न इलाकों में कार्यकर्ताओं-समर्थकों ने खुशी का इजहार किया. रानीश्वर प्रखंड में कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर जश्न मनाया. आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटी. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन सरकार बनने तथा मुख्यमंत्री पद के लिए हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण करने के बाद रघुनाथपुर मोड़ पर जेएमएम कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाते हुए पटाखे फोड़े. उधर, प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भी जेएमएम कार्यकर्ताओं ने भी खुशी मनायी. जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र में जेएमएम, कांग्रेस व राजद समेत घटक दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने गुरुवार को जमकर खुशियां मनायी. आतिशबाजी कर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि हेमंत सोरेन सरकार के बीते पांच वर्ष में हुए विकास के कार्य को देखते हुए जनता ने इंडिया गठबंधन को इतनी बड़ी जीत दिलायी. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में जश्न मनाते हुए नजर आये. इस अवसर पर जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय के समीप मैदान में इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने हेमंत सोरेन सरकार के समर्थन में नारे लगाए और एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी. मौके पर कांग्रेस के कुंदन पत्रलेख, रजनीकांत यादव, रमणीकांत झा, विनोद शर्मा, अवधेश कुमार यादव, संतोष यादव, प्रकाश यादव, निवास रजक आदि अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है