dhanbadnews: अनंदिता के शानदार प्रदर्शन से जीता इंडिया सी

धनबाद की अनंदिता किशोर के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंडिया सी ने अपने अंतिम लीग मैच में इंडिया बी को चार विकेट से हराकर बीसीसीआइ के वीमेंस अंडर-19 चैलेंजर ट्राफी के फाइनल में स्थान बना लिया है. अनंदिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 1:15 AM
an image

धनबाद.

धनबाद की अनंदिता किशोर के शानदार प्रदर्शन की मदद से इंडिया सी ने अपने अंतिम लीग मैच में इंडिया बी को चार विकेट से हराकर बीसीसीआइ के वीमेंस अंडर-19 चैलेंजर ट्राफी के फाइनल में स्थान बना लिया है. अनंदिता को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 30 अक्टूबर को होने वाले फाइनल में इंडिया सी की टीम इंडिया ए से भिड़ेगी. रायपुर में सोमवार को खेले गए मैच में टाॅस जीतकर इंडिया सी ने पहले क्षेत्ररक्षण किया. इस दौरान शुरुआती दो विकेट झटककर अनंदिता ने इंडिया बी को बैकफुट पर ला दिया और टीम निर्धारित बीस ओवरों में नौ विकेट पर 80 रनों ही बना सकी. इंडिया बी के लिए जी तृषा ने 25, आयुषी शुक्ला ने 23 और अनादि तेगड़े ने 13 रन बनाये. अनंदिता किशोर ने चार ओवर में 16 रन देते हुए तीन विकेट लिए. वहीं केसरी द्रीथी ने नौ पर दो और जोशिता वीजे ने 15 पर दो विकेट लिए. बाद में इंडिया सी ने 11.3 ओवर में छह विकेट पर 83 रन बना मैच चार विकेट से जीत लिया. इसमें सानिका चेलके ने नाबाद 21 रन बनाये. जबकि अनादि तेगड़े ने 13 पर दो और सोनम यादव ने 20 पर दो विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version