22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: झारखंड में मजबूती से चुनाव लड़ेगा इंडिया महागठबंधन : मुनन संजय

विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी में रायशुमारी को लेकर धनबाद पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पर्यवेक्षक मुनन संजय. यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि वह स्थानीय कार्यकर्ताओं की आवाज पार्टी हाइकमान तक पहुंचायेंगे.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

विधानसभा चुनाव को लेकर धनबाद जिले के हर प्रखंड व नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से प्राप्त पांच-पांच संभावित उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा को लेकर बुधवार को हाउसिंग कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई. इसमें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह धनबाद पर्यवेक्षक मुनन संजय मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में इंडिया महागठबंधन पूरी मजबूती से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा. यहां फिर महागठबंधन की सरकार बनेगी. सभी कांग्रेसी एकजुट होकर पार्टी के कार्यों में जुट जायें.

कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप होगा उम्मीदवार :

श्री संजय ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा और मणिपुर से महाराष्ट्र तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर देश की दशा व दिशा बदली है. धनबाद जिला में जो भी उम्मीदवार होगा, वह कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप होगा. इसलिए पार्टी हाइकमान जिसे भी टिकट दे, उसकी जीत सुनिश्चित करने में सभी कार्यकर्ता भरपूर सहयोग दें. बैठक में जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिजीत राज, विजय सिंह, मदन महतो, रवींद्र वर्मा, शमशेर आलम, अशोक सिंह, मनोज यादव, कुमार गौरव उर्फ सोनू, रविरंजन सिंह, जावेद रजा, सुधांशु शेखर झा, बीके सिंह, राजेश यादव, रणधीर ठाकुर, नवनीत नीरज, प्रदीप पांडे, रवि चौबे, योगेंद्र सिंह योगी, मंटू दास, सुंदर यादव, कालीचरण यादव, अख्तर खान गुड्डू, दिनेश सिंह, राजेश राम, डीके सिंह, पप्पू पासवान, मृत्युंजय सिंह, इम्तियाज आलम, रोशन कुमार, बिट्टू सिंह, महेश शर्मा, डीएन यादव, मनोज हाड़ी, सीता राणा, अनिल साव, वकील बाउरी, राजू दास, संतोष चौधरी, बबलू दास व अमित कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.

खांटी कांग्रेसी ही चुनाव लड़े, हमारी सोच यही : जिलाध्यक्ष

इधर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्रदेश महासचिव सह धनबाद प्रवेक्षक मुनन संजय का जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वागत कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिले के कार्यकर्ताओं की मांग है कि कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं को ही टिकट मिले. खांटी कांग्रेसी ही चुनाव लड़े हमारी यही सोच है. उन्होंने धनबाद, झरिया और बाघमारा विधानसभा के साथ सिंदरी और निरसा से भी चुनाव लड़ने पर जोर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें