Indian Railway News: धनबाद के लोगों को रेलवे दे सकती है बड़ी सौगात, बेंगलुरु के लिए चलेगी सीधी ट्रेन

धनबाद के लोगों को अब बेंगलुरू के लिए सीधी ट्रेन मिल सकती है, यह जानकारी गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को बेंगलुरू जाने के लिए रांची या हावड़ा जाना नहीं पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2022 1:07 PM

Jharkhand Train News धनबाद: गोवा की तरह बेंगलुरू की ट्रेन भी धनबाद होकर चल सकती है. रेलवे ने इस ट्रेन को धनबाद होकर चलने की मंजूरी दे दी तो संताल के साथ-साथ इस क्षेत्र के यात्रियों को भी बेंगलुरू के लिए रांची या हावड़ा की दौड़ नहीं लगानी होगी. यह जानकारी गोड्डा सांसद डा निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

बेंगलुरु शिक्षा के साथ-साथ रोजगार का भी बड़ा केंद्र है. यही वजह है कि हर दिन अधिक संख्या में युवा बेंगलुरु पहुंचते हैं. अभी धनबाद और आसपास के यात्रियों को रांची और हटिया से चलने वाली ट्रेन लेनी पड़ती है. इसमें कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है. नयी ट्रेन मिल जाने से यात्रियों को राहत मिलेगी.

रक्सौल-हैदराबाद के रूट पर बेंगलुरु की ट्रेन चलने की संभावना :

धनबाद होकर दरभंगा-सिकंदराबाद और रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस चलती है. जसीडीह से वास्को द गामा के लिए शुरू हुई ट्रेन भी इन्हीं दोनों ट्रेनों के रूट पर चलती है. इससे गोवा के साथ-साथ छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश के लिए भी एक और साप्ताहिक ट्रेन मिल गयी है.

अब बेंगलुरू की ट्रेन को भी इसी रूट पर चलायी जा सकती है. दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस मंगलवार और शुक्रवार को चलती है. रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रविवार को चलती है और जसीडीह-वासके द गामा एक्सप्रेस सोमवार को चलती है. सप्ताह के अन्य दिनों में इस रूट पर ट्रेन नहीं है. ऐसे में देवघर से बेंगलुरू के बीच बुधवार, गुरुवार या शनिवार को ट्रेन चलायी जा सकती है.

Posted By: Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version