झारखंड से खुलने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, 12 फरवरी तक बदले हुए मार्ग से चलेगी
नौ फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस, 11 फरवरी को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
धनबाद : डीडीयू-प्रयागराज रेलखंड पर जीवनाथपुर स्टेशन की यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है. इस कारण इस रूट पर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, धनबाद व गोमो होकर चलने वाली ट्रेनों का मार्ग भी बदला गया है. 9 फरवरी को छत्रपति साहू जी महाराज टर्मिनल कोल्हापुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11045 छत्रपति साहू महाराज टर्मिनल कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस, 8 एवं 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12818 आनंद विहार-हटिया झारखंड एक्सप्रेस,
10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22410 आनंद विहार-गया एक्सप्रेस, 12 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22806 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी. नौ फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस, 11 फरवरी को भुवनेश्वर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12819 भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी.
Also Read: झारखंड से अयोध्या के लिए कब से चलाई जाएगी आस्था स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने दी बड़ी जानकारी
9 फरवरी को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12379 सियालदह-अमृतसर एक्सप्रेस डीडीयू-लखनऊ-कानपुर के रास्ते, 9 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12820 आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस, 10 फरवरी को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12826 आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस व 11 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी. 8 फरवरी को रांची से खुलने वाली गाड़ी सं. 12825 रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस डीडीयू-वाराणसी-जंघई-प्रयाग-प्रयागराज जं. के रास्ते, 10 फरवरी को बाड़मेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-प्रयाग-जंघई-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलेगी.