रेल यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, ये ट्रेनें 3 महीने तक रहेंगी रद्द, पूरी लिस्ट यहां देखें
Indian Railways: सर्दी के मौसम में रेलवे बहुत सी ट्रेनों को रद्द कर देता है. आपने भी घूमने का प्लान बनाया है, तो कैंसल ट्रेन की लिस्ट पहले चेक कर लें.
Indian Railways: सर्दी का मौसम आने वाला है. ऐसे में कोहरा का होना लाजिमी है. कोहरे होगा, तो ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा ही. सो भारतीय रेलवे ने अभी से ट्रेनों को रद्द किए जाने का शेड्यूल जारी कर दिया है. यानी आने वाले दिनों में रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ेंगी. खासकर झारखंड के रेल यात्रियों की.
ट्रेनों के रद्द होने, आंशिक समापन की दी जानकारी
धनबाद और गोमो स्टेशन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों के बीच में रद्द किया गया है. इसकी सूचना भारतीय रेलवे की ओर से जारी कर दी गयी है, ताकि दिसंबर में उन स्टेशनों के लिए लोग ट्रेन में अपनी बुकिंग नहीं करायें. रेलवे की ओर से 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द/आंशिक रूप से रद्द तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कटौती की गयी है.
परिचालन के दिनों में कमी कर के चलायी जाने वाली ट्रेनें
1 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस प्रत्येक मंगल, गुरु एवं शनिवार को रद्द रहेगी. 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – प्रत्येक बुध, शुक्र एवं रविवार को रद्द रहेगी.
झारखंड विधानसभा की ताजा खबरें यहां पढ़ें
आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें
12177 हावड़ा-मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस 6 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी. 12178 मथुरा जंक्शन-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
ये ट्रेनें कब से कब तक रद्द रहेंगी, पूरी लिस्ट देखें
- 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 9 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी
- 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2024 से 10 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी
- 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 2 दिसंबर 2024 से 6 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी
- 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक रद्द रहेगी
- 22858 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 2 दिसंबर 24 से 26 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी
- 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 4 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक रद्द रहेगी
Also Read
छठ और दीपावली पर पूर्व रेलवे ने चलायी 40 विशेष ट्रेनें, जानें कहां से खुलेंगी, कहां तक जाएंगी