धनबाद व आसपास के स्टेशनों से होकर चलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है. संशोधित समय रेलवे की ओर से जारी कर दी गयी है. एक अप्रैल से ट्रेनों का समय बदल जायेगा. इसमें रांची-दुमका, कोसी एक्सप्रेस, दुमका-रांची एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेन शामिल है. 18626 हटिया पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपर एक्सप्रेस चंद्रपुरा स्टेशन पर चार मिनट पहले सुबह 9.19 बजे आयेगी, तेलो में 9.27 बजे, गोमो में छह मिनट पहले 9.41 बजे पहुंचेगी. 13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन में पांच मिनट पहले 08.32 बजे धनबाद स्टेशन व 9.05 में गोमो आयेगी. 12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस चंद्रपुरा में शाम 5.07 में आयेगी, गोमो में यह चार मिनट पहले ट्रेन शाम 5.35 पहुंचेगी. 13009 दून एक्सप्रेस पांच मिनट पहले रात 1.20 बजे धनबाद स्टेशन आयेगी. गोमो में यह ट्रेन 1.52 बजे पहुंचेगी आयेगी. 12321 हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मेल धनबाद स्टेशन में चार मिनट पहले सुबह 3.40 बजे आयेगी. गोमो में यह ट्रेन 4.09 बजे आयेगी. 13403 वनांचल एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन में तीन मिनट पहले 11.25 बजे आयेगी. 18619 रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन में पांच मिनट पहले रात 1.55 बजे आयेगी. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस पांच मिनट विलंब से 11 बजे आयेगी.
हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल का अब कानुपर सेंट्रल में होगा ठहराव
हावड़ा से बाड़मेर के बीच धनबाद होकर होली स्पेशल ट्रेन के फेरे और मार्ग में परिवर्तन किया गया है. पहले यह ट्रेन बाड़मेर से 26 मार्च और हावड़ा से 21 व 28 मार्च को ट्रेन चलनी थी. इस ट्रेन का पहले गोविंदपुरी में ठहराव दिया गया था, लेकिन अब यह ट्रेन इस स्टेशन की जगह पर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रूकेगी. बाड़मेर से 26 मार्च को खुलने वाली ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन में शाम सात बजे पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 04814 हावड़ा-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन हावड़ा से गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी. रात 8:50 पर धनबाद और शुक्रवार को कानुपर सेंटर स्टेशन में 10 बजे पहुंचेगी. अगले शनिवार अलसुबह 4:30 पर बाड़मेर पहुंचेगी.